बुुुलंंदशहर।थाना नरौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 08 जुआरियों को पैंठ बाजार कस्बा नरौरा से 5840 रूपये की नकदी मय 52 पत्ते ताश सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1- रामबाबू पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी जयरामपुर खादर थाना नरौरा बुलन्दशहर।2- महावीर पुत्र चैखेलाल निवासी सुन्दर नगर थाना नरौरा बुलन्दशहर।3- संजय पुत्र राजकुमार निवासी मौ0 कर्मधर्म थाना नरौरा बुलन्दशहर।4- सोनू पुत्र निर्मल कुमार निवासी पैठ बाजार थाना नरौरा बुलन्दशहर।
5- ओमप्रकाश पुत्र रामचरण निवासी ग्राम हाईड्रिल काॅलोनी कस्बा व थाना नरौरा बुलन्दशहर।6- भगवान सिंह पुत्र दोजीराम सिंह निवासी सुन्दरनगरी कस्बा व थाना नरौरा बुलन्दशहर।7- सुनील पुत्र डोरीलाल निवासी उपरोक्त।
8- प्रेमपाल उर्फ पप्पू पुत्र धनीराम सिंह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण
1- 5840 रूपये नकद
2- 52 पत्ते ताश
अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नरौरा पर धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।