Tuesday, October 15, 2019

थाना स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी में हुआ अवैध कटान अधिकारी मौन

आखिर क्यों नहीं रुक रहा स्याना क्षेत्र में हरे पेड़ों का अवैध कटान


आखिर किस की शह पर खुलेआम चल रहा हरे पेडों का अवैध कटान


बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव माकडीं मे हुआ हरे पेड़ों का अवैध कटान आपको बता दें कि गांव माकड़ी निवासी रूपचंद पुत्र मंटू के खेत में चली आरी हुआ हरे पेड़ों का अवैध कटान अधिकारियों को क्यों नहीं मिली जानकारी आखिर वन अधिकारी क्यों सोए कुंभकरण की नींद कहीं ऐसा तो नहीं वन विभाग की मिलीभगत से तो नहीं दिया जा रहा अवैध पेड़ों के कटान को अंजाम जबकि लगभग हर सप्ताह स्याना क्षेत्र में हरे पेड़ों के कटान की लग रही है खबर फिर भी अधिकारी क्यों बैठे हैं मौन अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी ठेकेदार खेत मालिक के खिलाफ क्या करते हैं कार्रवाई।


  जब इस संबंध में वन रैजंर तेजबहादुर से फोन पर जानकारी कि गई तो उन्होंने वहां पर वन विभाग की टीम भेजकर कार्यवाही कराने की बात कही देखना अब यह है कि अब हरे पेड़ों का कटान रुकता है या यूं ही चलता रहेगा हरे पेड़ों के अवैध कटान का खेल????????????


स्याना से मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट