Thursday, October 3, 2019

योगी जी की गायों को खुद संभाले जिलाधिकारी प्रधान संगठन

 


बुलंदशहर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन
प्रधानों की मांग गौशाला मामले में और शौचालय निर्माण मामले में या तो जिला अधिकारी प्रधानों के अधिकार बहाल करें वरना योगी जी की गौशाला भी खुद जिला अधिकारी संभाले प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप प्रधान संगठन के पदाधिकारी नेबताया कि जिला अधिकारी ने दो बार हमें धोखा दिया जिसमें पहले 26 तारीख को हमें कलेक्ट्रेट बुलाकर  खुद  कहीं और चले गए ऐसे ही आज फिर धोखा  दिया हमें यहां बुलाकर खुद ही  कहीं और चले गए
प्रधान संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया प्रधानों को कलेक्ट्रेट गेट पर एकत्रित होते देख जिले की लगभग सभी थानों से पुलिस बल
भारी मात्रा में मौजूदा रहा। कुलदीप सक्सेना की विशेष रिपोर्ट