Saturday, November 30, 2019

7 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई। सुरसा थानाक्षेत्र में बीते कल 07 साल की बच्ची से हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों के सामने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मल्लावां थानाक्षेत्र के कंथरी गांव निवासी विनोद चौरसिया अपने ममेरे भाई की शादी में सुरसा थानाक्षेत्र के कमरौली गांव गया था, जहां उसने एक 07 साल की बच्ची को चाऊमीन देने के बहाने  मंदिर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया, उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
सुरसा इंस्पेक्टर राजकरन शर्मा, एसआई जावेद अख्तर, अनुपम भदौरिया, कांस्टेबल हरेंद्र बालियान, प्रसून वर्मा, मंजेश कुमार व रमाशंकर ने अभियुक्त को 24 घण्टे के भीतर सुरसा थानाक्षेत्र के महुरा कलां तिराहे के पास आज गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को  नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया।


सदर विधायक ने 300 बच्चों को बाटे स्वेटर

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*फर्नीचर के लिए सदर विधायक ने मंच से की 10 लाख की घोषणा*


*बावन (हरदोई):* बीआरसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने पहुंचकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये |
श्री अग्रवाल कों अध्यापकों ने अलंकृत लगा, माला पहनाकर स्वागत किया वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया |
सदर विधायक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सहित, 
प्राथमिक विद्यालय बावन, प्राथमिक विद्यालय अनिवार्य बावन, कन्या विद्यालय बावन, प्राथमिक विद्यालय भुवनपुरवा, प्राथमिक विद्यालय सरांय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बावन सहित तीन सौ छात्र - छात्राओं कों स्वेटर वितरित किये, स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोलते हुये नितिन अग्रवाल ने कहा कि कुछ अध्यापक शिक्षा के बजाय अन्य विषयों पर ध्यान देते है, यदि शिक्षक ऐसा करते है, तो इस आदत में सुधार करें यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शिक्षकों कों शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, श्री अग्रवाल ने कहा कि हम चाहते है कि प्रदेश सरकार जब सभी जरुरत की सामग्री कों उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तो शिक्षा का स्तर कमजोर क्यूं है, श्री अग्रवाल ने कहा कि हम तो चाहते है कि हमारे जिले के बच्चें पढ़ - लिखकर उच्च पदों पर कार्य करें, इससे हमें खुशी होती है, जिले के बच्चे प्रदेश नहीं देश में अव्वल आये और नाम रोशन करें|संयोजक बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बोलते हुये कहा कि जिले का शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में टॉप 10 में स्थान आया है, वही यहां के शिक्षक अंग्रेजी माध्यम से लेकर हर क्षेत्र में अग्रणी है | श्री राव ने बताया कि सरकार की मंशानुसार विद्यालयों में रंगरोगन से लेकर कचरे के डब्बे आदि का प्रबंध किया गया है, और बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास अध्यापकों द्वारा लगाये जा रहे, जिससे कमजोर बच्चों की ज्यादा देखभाल हो सकें |
प्रधानपति बावन सैयद अनीसुल हसन ने फट्टियों पर बैठ रहे बच्चों के लिए फर्नीचर की बेंच के आवाहन पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने मंच से 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की, और कहा कि बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद की जाएगी, श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे आने वाले समय का भविष्य है | यदि बच्चों कोई जरुरत हो तो अभिभावक निश्चिंत होकर हमसे मिले हम बच्चों की हरसंभव मदद करेंगे |
श्री अग्रवाल ने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के अभिभावकों कों सुमंगला योजना में बारे में बताये और उन्हें जागरुक करें |
प्रधानपति सैयद अनीसुल हसन ने शिक्षा के क्षेत्र में अरुण बाजपेई बिल्लू के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपने माध्यम से सदर विधायक के हाथों से ईनाम के रुप में राशि प्रदान कराई, और प्रधानपति ने कहा कि जो भी अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा, मेरे द्वारा उसे निरंतर सम्मानित किया जाएगा |
सदर विधायक ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लगी एलसीडी का फीता काटकर बच्चों कों अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा, और श्री अग्रवाल ने एलसीडी से पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली |
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रधानपति अनीसुल हसन, नाजिम खां प्रधान, श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी, ख. शि. अ. इंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह,संदीप शुक्ला, शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना, मंडल अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित, अरुण बाजपेई बिल्लू, भानुप्रताप सिंह प्र. अ. उ. प्रा. विद्यालय बावन, संध्या निगम प्रधानाध्यापक ई. प्रा. वि. बावन, रेखा बाजपेई 
प्रधानाध्यापक प्रा. वि. बावन अनिवार्य, विद्यानिधि मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रा. वि. बावन, राजीव वर्मा प्रधानाध्यापक कन्या बावन, पुष्पा सिंह प्रधानाध्यापक  अंशुल मिश्रा, सरल शुक्ला, प्रा. वि. सरांय, संगीता द्विवेदी प्रधानाध्यापक प्रा. वि. भुवनपुरवा आदि शिक्षकगण व बच्चें उपस्थित रहे।


एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा में सविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम

दिनांक 30 नवंबर 2019 को एकेपी पीजी कॉलेज खुर्जा में 70 वें संविधान दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय भारतीय संविधान की प्रस्तावना संविधान का मानचित्र है रहा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया श्रीमती एकता चौहान के संयोजन में हुई प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुषमा गौतम डॉक्टर रेखा चौधरी रहे प्रतियोगिता के अंत में बीए द्वितीय वर्ष की कुमारी दीपिका ने प्रथम स्थान b.a. द्वितीय वर्ष की कुमारी शिवानी चौहान ने द्वितीय स्थान b.a. तृतीय वर्ष की मीनू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया


 खुर्जा से कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई जिलाधिकारी

भाईचारा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी- जिला मजिस्ट्रेट
जो कानून तोड़ेगा, वह कड़ा दण्ड भुगतेगा- एसएसपी
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नं0 282828 निरंतर कार्यरत
धारा-144 पूर्व से ही लागू है, 6 दिसंबर को जुलूस, धरना प्रदर्शन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा
      संभ्रान्त नागरिकों की जिला प्रशासन के साथ सौहार्दपूर्ण बैठक सम्पन्न
बुलन्दशहर (सू0वि0), 30 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जनपद के सभी धर्मों  के धर्म गुरुओं तथा संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक कर 06 दिसंबर 1992 को श्रीराम जन्मभूमि/ बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने के संबंध में उक्त अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद में अमन चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि भाईचारा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जनपद बुलन्दशहर में अमन चैन, शान्ति व्यवस्था बनाये रखना ही जिला प्रशासन का उद्देश्य है इसके लिए जिला प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि वह समाज के स्तम्भ हैं, राष्ट्रहित समाज हित में पूर्ण सद्भावना बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाये। इसलिए जनपद में सर्व समाज के संभ्रान्त लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर से आस-पास के लोगों तथा धार्मिक स्थलों पर अवगत करायें। ऐसे असामाजिक तत्त्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिला प्रशासन आप सभी के साथ निष्पक्ष रूप से खड़ा है, किसी भी स्तर पर लापरवाही के संबंध में वह सीधे फोन कर सूचित कर सकते है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध आईटी एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्हांेने कहा कि 06 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन स्वीकार नहीं होगा। जनपद में पहले से ही धारा-144 लागू कर दी गयी है। इस दिन डॉ भीमराव आंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जो अनुयायी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जाना चाहते हैं वह क्षेत्रीय पुलिस को सूचित करते हुए शांतिपूर्वक रूप से जा सकते हैं।
       उन्हांेने कहा कि जनपद मंे कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करने के लिए जनपद स्तर पर एक कन्ट्रोल रूम पूर्व से ही कार्यरत है जोकि 24 घण्टे कार्यरत रहेगा, जिसका टोल फ्री नं0 05732-282828 है। इस कंट्रोल रूम में प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी 05 दिसम्बर से बैठकर निगरानी रखेंगे।
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धर्मगुरू और संभ्रान्त लोग समाज के बहुत सम्मानित लोग होते है जो कि विषम परिस्थितियों को नियंत्रित करने और सही दिशा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे,  समस्या आने पर 112 नम्बर पर भी तत्काल सूचित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धैर्य और संयम बनाये रखने के लिए आपके कन्धों पर दायित्व हैं। समाज के कुछ ही लोग अराजक तत्त्व होते हैं जो बड़ो की बात नहीं मानते है। ऐसे लोगों को कुछ भी आपत्तिजनक कार्य करने की अनुमति नहीं होगी और ऐसे अराजक तत्त्वांे के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि यदि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया वाट्सअप, फेसबुक पर डालेगा या आगे फारवर्ड करेगा तो उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोस्ट डालने से यह भी देख लें कि उसमें कोई ऐसी आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है। ग्रुप एडमिन का कत्र्तव्य होगा कि ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करें और इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए कुछ आपत्तिजनक फारवर्ड न करें। 
बैठक में उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरुओं तथा संभ्रान्त नागरिकों द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जनपद के सभी लोग शान्ति एवं भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं और वह प्रशासन का हर प्रकार से सााथ देने को तैयार है। बैठक में एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट  विवेक कुमार मिश्र, सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्रा सहित एसडीएम, सीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित  समाज के संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। 
---------------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


नगरपालिका अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुखों की जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक


बुलन्दशहर (सू0वि0)
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में जनपद के नगर निकायों के अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख, विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य, लेखपाल संघ, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो एवं पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।               जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 06 दिसम्बर के परिप्रेक्ष्य में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने में आप सभी सम्मानित जनों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सभी का प्रभाव अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक है और आपकी बातों को आमजन द्वारा बड़े ही सहज भाव के साथ सुनते हुए उन पर अमल भी किया जाता है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्षों से अपील की कि वह अपने वार्डो में सभासद एवं सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हंे आपसी भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें अपने भाईचारे का एक प्रमाण देते हुए जनपद में शान्ति व्यवस्था को कायम रखना होगा। 
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से भी इस मौके पर अपना सहयोग देने एवं अपने कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से जन-जन को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई। इस मौके पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अन्य संभ्रान्त लोगों द्वारा सुझाव प्रस्तुत करते हुए यह आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेगा।  
     जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं उसे आगे फारवर्ड करने पर आईटी एक्ट की धाराओं में कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। इसके लिए वह अपने स्तर से सभी को अवगत करायें कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार के मैसेज को आगे फारवर्ड न करें जिससे शान्ति व्यवस्था न बिगड़ पाये। 
      बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक देहात श्री हरेन्द्र कुमार नगर मजिस्ट्रेट श्री विवेक कुमार मिश्र, डीएफओ जीपी सिंह, सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारियो सहित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से ₹119400 शमन शुल्क वसूला

*बुलन्दशहर*
 दिनांक 29.11.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जनपद में समस्त थानाप्रभारियो/प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले दोपहिया वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत 419 वाहनो का चालान एवं 1,19,400 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
*कुल किए गए चालान-419*
*कुल वसूला गया शमन शुल्क-1,19,400 रुपये*


जनपद में 12 एनबीडब्ल्यू व 28 बांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात के कुशल निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में वांछित चल रहे वांछित/NBW की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाछिंत अभियुक्तो की तलाशी/गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वांछित/NBW अभियुक्तो की तलाशी की गयी, जिसमें जनपद में विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे 12 NBW व 28 वांछित *(कुल-40) अभियुक्त* गिरफ्तार किये गये है। अग्रिम कार्यवाही करते अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


खेत में मिले वृद्ध के शव का पुलिस ने किया खुलासा

निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


हरदोई । खेत मे मिले वृद्ध के शव के मामले का हुआ खुलासा, बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी पिता की हत्या, बेटी के प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी वृद्ध प्रभु की हत्या, सण्डीला थाना क्षेत्र में मिला था वृद्ध का शव। सर्विलांस सेल व कोतवाली सण्डीला पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Friday, November 29, 2019

जिलाधिकारी ने जेल का किया औचक निरीक्षण बंदी पीसीओ जेल रेडियो प्रसारण केंद्र को भी देखा


बुलन्दशहर 
    जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने दोपहर 12.15 बजे जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया और बन्दियों के लिए बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता देखी, आटा गूथने, रोटी बनाये जाने से लेकर दाल, सब्जी बनाये जाने वाले स्थलों पर साफ-सफाई की सराहना करते हुए खाना बनाने वालों से जानकारी भी ली।
    जिला मजिस्ट्रेट ने बन्दी पीसीओ, जेल रेडियों प्रसारण केन्द्र का अवलोकन कर वर्तमान युग में बन्दियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके अतिरिक्त विमटेक पुस्तकालय जिसमें 1250 पुस्तकें हैं, जिसमें दो अध्यापकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है। प्रौढ़ शिक्षा नई तकनीक द्वारा पढ़ायी जा रही थी। अध्यापक ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि आपके (जिलाधिकारी) द्वारा लिखी पुस्तक एवरेस्ट उपलब्ध करा दी जाये जिसकी यहां पर बहुत मांग है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार, डीडीओ श्री एस0पी0 मिश्र, जेल अधीक्षक श्री ओ0पी0 कटियार, डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, बद्रीप्रसाद सागर सहित जिला कारागार के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रभारी निरीक्षक गुलावठी योगेंद्र सिंह ने मानवता की मिसाल की पेश टीवी के मरीज की रक्त देकर बचाई जान

*सराहनीय कार्य, बुलन्दशहर*
जनता के लोगो द्वारा की गयी प्रभारी निरीक्षक की जमकर प्रशंसा*


अवगत कराना है कि आज दिनांक 29/11/2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी योगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि रवि कुमार पुत्र सुखराम निवासी धमैडा थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर जो टीबी का मरीज है जिसको गम्भीर हालत में लक्ष्मी हास्पिटल बुलंदशहर में भर्ती किया गया है, को (B -) रक्त की अत्यन्त आवश्यकता है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी योगेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर रवि उपरोक्त को रक्त देकर उसकी जान बचायी । इस सराहनीय कार्य की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर व रवि के परिजनों एवं जनता के लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी योगेंद्र सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।


जिलाधिकारी ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद का किया औचक निरीक्षण


    जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिकन्द्राबाद में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों से भी जानकारी प्राप्त की।
    निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी, सामान्य ओपीडी, पुरूष एवं महिला वार्ड, प्रसव कक्ष सहित दवा-स्टोर का गहनता से निरीक्षण कर स्टाॅक चैक कराया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत डिलीवरी होने के पश्चात मिलने वाले लाभ के संबंध में संबंधित तीमारदारों से वार्ता कर पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लिए निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराने के संबंध में अधीक्षक से वार्ता कर भुगतान में देरी न कर तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले नास्ता व खाना के संबंध में वार्ता कर डाइट चार्ट डिस्प्ले कराने के साथ ही मैन्यू के अनुसार वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीन फ्रीजर रूम का गहनता से निरीक्षण कर निर्धारित तापमान के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, अधीक्षक डाॅ0 एम0पी0 सिंह सहित सभी डाॅक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।


जिलाधिकारी ने ब्लॉक सिकंदराबाद का किया निरीक्षण अनुपस्थित जेई को कारण बताओ दिया नोटिस कांटा 1 दिन का वेतन


बुलन्दशहर (सू0वि0) 
    जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने सिकन्द्राबाद क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पर उपस्थिति पंजिका चैक करने पर अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सोरन सिंह के अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस के साथ ही एक दिन का वेतन काटने के लिए डीडीओ को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि ब्लाक स्तरीय स्टाफ की सूची नाम, पदना, विभाग सहित सभी विकास खण्डों में तैयार कराकर चस्पा भी करायी जाये। जो स्टाफ क्षेत्र में जाता है तो वह भ्रमण पंजिका में अवश्य अंकन करें। उन्होंने सम्पत्ति रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को भी देखा। उन्होंने क्षेत्र में सांडों की शिकायत पर निर्देश दिये कि मऊपुर खुर्द में सांडों के लिए बनवायी गयी गौशाला में पकड़कर भिजवायें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, डीडीओ श्री एस0पी0 मिश्र, बीडीओ प्रेमचन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----------------------------------
जिला सूचना अधिकारी बुलन्दशहर द्वारा जारी


जल शक्ति अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला का आयोजन अनूपशहर में होगा


बुलन्दशहर (सू0वि0), 
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद में जलशक्ति अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत जल संचयन, जल संवर्द्धन एवं जल प्रबन्धन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा प्रबन्धन, ठोस तथा तरल अपशिष्टों के निस्तारण आदि विषयों पर जन जागरूकता एवं जनसहभागिता हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला के आयोजन हेतु बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस कार्यशाला का आयोजन अनूपशहर में गंगा किनारे पर किया जाये। 
जिलाधिकारी ने गंगा तटीय 32 गंगा ग्रामों में विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कुछ ग्रामों को विशेष रूप से तैयार कराकर माॅडल के रूप में प्रदर्शित कराने के निर्देश दिये। इस कार्यक्रम के आयोजन में जिन विभागों द्वारा अपनी सहभागिता की जायेगी वह विभाग अपने जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबंधित पुरूस्कार वितरण भी करायेंगे। कार्यशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सहित इस क्षेत्र में किये जाने वाले विशेष योगदान के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 15 से 25 दिसम्बर के मध्य किया जाना है। 
जनपद स्तरीय जन जागरूकता एवं जनसहभागिता हेतु कार्यशाला में समाज के सभी वर्गाे के प्रतिनिधियों एवं गंगा तटीय ग्रामों से प्रगतिशील कृषकों, महिला समूहों, उद्यमियों, व्यावसायियों तथा चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधियों, विषय, विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों सहित प्रतिभाग किया जायेगा। जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जीवनधारा फाउन्डेशन इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में कार्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की विशेष टीम कार्यशाला में प्रतिभाग करेगी। 
बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, सीएमओ डाॅ0 के0एन0 तिवारी, डीडीओ  एस0पी0 मिश्र, डीएफओ गंगाप्रसाद, जीवनधारा फाउन्डेशन के अध्यक्ष डाॅ0 हरिओम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


दिनांक 30 नवंबर को शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में प्रातः 11:00 बजे होगी प्रारंभ


बुलन्दशहर (सू0वि0), 29 नवम्बर 2019
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि 06 दिसम्बर को श्रीराम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा ध्वस्त किये जाने के संबंध में उक्त अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक 30 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में समस्त धर्मगुरूओं के साथ आयोजित की जायेगी। 
---------------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी


जनपद में एनबीडब्ल्यू वांछित की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया

*बुलन्दशहर*
 जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात के कुशल निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में वांछित चल रहे वांछित/NBW की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाछिंत अभियुक्तो की तलाशी/गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वांछित/NBW अभियुक्तो की तलाशी की गयी, जिसमें जनपद में विभिन्न मामलो में वांछित चल रहे 05 NBW व 20 वांछित *(कुल-25) अभियुक्त* गिरफ्तार किये गये है। अग्रिम कार्यवाही करते अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जनपद में चला अभियान

*बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जनपद में समस्त थानाप्रभारियो/प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले दोपहिया वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत 519 वाहनो का चालान, 01 वाहन सीज़ एवं 1,62,100 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
*कुल किए गए चालान-519*
*कुल सीज़ किए गए वाहन-01* 
*कुल वसूला गया शमन शुल्क-1,62,100 रुपये*


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षणधीन रिक्रूटो की परेड की सलामी ली

*बुलंदशहर
 आज दिनांक 29.11.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षणाधीन रिक्रूटो की शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा पीटीआई/आईटीआई व प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परेड के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं आरमरी, वस्त्र भंडार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, परिवहन शाखा, मैस, स्टोर, कैंटीन आदि सहित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकरियों/थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। समस्त क्षेत्राधिकरियों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/धार्मिक स्थलो के आसपास/सर्राफा मार्केट में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गयी तथा विशेष रूप से होटलों/ढाबो/बस स्टैन्ड/रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की भी सघन चैकिंग की गयी। दुकानो के बाहर सडक मार्ग में अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो/वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


मदनलाल चावला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा एक महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की बाल्मीकि बस्ती कस्बा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर में हुए मदनलाल चावला हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार आपको बता दें की आज से करीब 2 दिन पूर्व मदनलाल के पुत्र सुरजीत ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली नगर पर दर्ज कराई थी पुलिस ने 2 दिन से गायब मदनलाल की तलाश जारी की तो कई स्थानों पर तलाश के बाद नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय को घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया था जिसके चलते 28 नवंबर को नगर कोतवाल मैं फोर्स द्वारा अथक परिश्रम कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मुकुट लाल देवीदास वह निर्मला को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो अभियुक्तों द्वारा मदन लाल की हत्या कर गर्दन में पैर को अपने गांव की नहर में फेंकना एवं सब के सेशन को चावला के पैर व गर्दन कटे शव को नहर पटरी के किनारे झाड़ियों मैं दफन करना बताया गया जिसके चलते नगर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय ने मुकुट लाल पुत्र गंगा शरण निवासी मोहम्मदपुर कला थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर देवीदास पुत्र गढ़ गंगा शरण निवासी उपरोक्त व निर्मला पत्नी मुकुट लाल निवासी उपरोक्त को किया गिरफ्तार बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया घटना का सफल अनावरण एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक मदन लाल की पत्नी के किसी तांत्रिक से चल रही थी अवैध संबंध जिसके चलते पति को जानकारी होने पर पत्नी ने तीनों अभियुक्तों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या।


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग का लगा कैंप

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


 औरंगाबाद नगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग बुलंदशहर द्वारा निशुल्क जीएसटी पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र कुमार अग्रवाल तथा संचालन गौरव अग्रवाल एडवोकेट ने किया इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर उदय प्रताप सिंह असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार सिंह वाणिज्य कर अधिकारी रचना सिंह अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी मैं मिलने वाली छूट का लाभ व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी तथा अपंजीकृत व्यापारियों का निशुल्क जीएसटी पंजीकरण किया यह कैंप गौरव अग्रवाल एडवोकेट के कार्यालय पर आयोजित किया गया इस अवसर पर डॉ राजेश गोयल व्यापारी नेता मनोज गुप्ता मंगल सेन गुप्ता राजेंद्र प्रसाद मुकुल गर्ग कपिल कुमार गोयल किशोर किशन गोयल राकेश चंद सुधीर कुमार नीतू बरार मोहम्मद  आरिफ आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।


औरंगाबाद पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार 50 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत करीब दो लाख मय छोटा हाथी गाड़ी बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार  अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार  को प्रभारी निरीक्षक  ध्रुवभूषण दुबे ने उ०नि०अवधेश कुमार उ०नि०ओमलता सिपाई राजेन्द्र कुमार प्रदीप कुमार चालक सुनील कुमार  के साथ थाना क्षेत्र में देख रेख शांति व्यवस्था एवं सदिगध  वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे जैसे ही ग्राम भावसी  को जाने वाले रास्ते पर नहर बंबे की पुलिया पर पहुंचे तो उसी समय भावसी की तरफ से एक छोटा हाथी बंद बॉडी को आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो छोटा हाथी में सवार तीन व्यक्ति कूद कर भाग गए तथा छोटे हाथी में सवार एक अभियुक्त कलुआ पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम मेथना  जगतपुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर को समय करीब प्रातः में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की छोटा हाथी गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें से 50 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत करीब ₹200000 बरामद हुई तथा एक छोटा हाथी आगे गाड़ी नम्बर डीएल 1 एलवी 9883 वह पीछे नम्बर डीए  ल 1 एलवी 9893 लिखा हुआ था उस गाड़ी में  ,50 पेंटी क्रेजी रोमियो विहसकी अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद शराब के बारे में पूछताछ पर बताया कि यह हिमाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब है जिसको वह अपने फरार साथी लाला उफ्र अमीरचंद्र पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम जौट थाना औरंगाबाद बुलंदशहर व रमन पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम खनौदा थाना औरंगाबाद बुलंदशहर एवं छोटा हाथी चालक नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर अरुणाचल हरियाणा राज्य से  कम कीमत पर शराब की तस्करी कर अपने आथिक लाभ हेतु अधिक कीमत में आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहा था अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने की लिए एवं धोखा देने के उद्देश्य से छोटा हाथी पर आगे पीछे निम्न निम्न नंबरों की फर्जी प्लेट लगा रखी थी तथा छोटे हाथी पर मदर डेयरी लिख रखा था गिरफ्तार अभियुक्त कलवा वे फरार अभियुक्तगण पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पर मु०अ०स० 432/19 धारा 60 /,63 /72 आबकारी अधिकारी वह  धारा 420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है


Thursday, November 28, 2019

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान दो दिसम्बर से

नोएडा । जनपद में दो दिसम्बर से बड़े स्तर पर मिशन इन्द्रधनुष-2 अभियान के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान में ऐसे छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने अब तक कोई भी टीका नहीं लगवाया है अथवा जिनका संपूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है। यह अभियान चार चरणों में चलेगा। पहला चरण दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में, दूसरा चरण जनवरी के प्रथम सप्ताह, तीसरा चरण फरवरी के पहले सप्ताह और चौथा चरण मार्च के पहले सप्ताह में चलाया जाएगा। यह जानकारी गुरूवार को सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग भार्गव व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नेपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दी।


उन्होंने बताया विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए किये गये सर्वे में 1467 गर्भवती महिलाएं और 6549 बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं, जिन्होंने सभी टीके नहीं लगवाए हैं। मिशन इन्द्र धनुष के तहत इन सभी को टीके लगाए जाएंगे। अभियान के तहत डीपीटी, पोलियो, बीसीजी, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जाएंगे। वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा। विभाग द्वारा किये गये सर्वे के दौरान टीकाकरण से छूटे, आंशिक टीकाकरण और टीकाकरण न करवाने वाले परिवारों को चिह्नित किया गया है। इस अभियान में शहर के साथ तीन ब्लाक दादरी दनकौर और बिसरख में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डा. नेपाल सिंह ने बताया सर्वे में चिह्नित परिवारों और बच्चों जिनका टीकाकरण होना हैं, उन्हें टीकाकरण से दो दिन पहले एक पर्ची दे दी जाएगीं, जिस पर टीकाकरण से संबंधित जानकारी होगी, मसलन बच्चे को कौन सा टीका लगना है, कहां लगना है। उन्होंने बताया हालांकि लगने वाले इन टीकों में किसी का भी रियेक्शन नहीं होता है फिर भी एहतियात के तौर पर टीका लगने के बाद बच्चे को 30 मिनट तक टीकाकऱण शिविर में डाक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया - इन्द्रधनुष अभियान में दो तरह के बच्चों को शामिल किया गया है। पहला लेफ्ट आउट- जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है। दूसरा ड्राप  आउट - ऐसे बच्चे जिन्होंने एक दो टीके लगवाने के बाद बीच में अन्य टीके नहीं लगवाये ।


निर्माणाधीन साइट्स पर विशेष ध्यान


 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत ईंट-भट्ठों और निर्माणाधीन साइट्स पर रहने वाले परिवारों के टीकाकारण पर विशेष जोर दिया जाएगा। दोनों स्थान ऐसे हैं जहां परिवार एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं।


 ये है मिशन इन्द्रधनुष अभियान


 भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 दिसम्बर 2014 में घोषित किया गया टीकाकरण कार्यक्रम है। इन्द्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उददेश्य 2020 तक उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं। अभियान के तहत डिप्थीरिया, काली खांसी,  हेपेटाइटिस बी, टिटनेस, पोलियो, टीबी और खसरा समेत 7 बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं।



  • 'अभियान में ऐसे क्षेत्रों को लक्षित किया गया है, जहां टीकाकरण कम हुआ अथवा नहीं हुआ है। केन्द्र सरकार की ओर से इस अभियान के तहत टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसद तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।'


– डा. अनुराग भार्गव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी


सेना में भर्ती कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

औरंगाबाद। नोएडा पुलिस द्वारा पकड़े गए सेना में भर्ती कराने वाला आरोपी मास्टरमाइंड आदेश कुमार अगौता क्षेत्र के युवाओं से ऑन डिमांड सात लाख रुपये लेकर भर्ती कराता था। अगर किसी वजह से उसकी नौकरी नही लग पाती थी तो वह तत्काल पैसे वापस कर देता था। 


बता दे कि ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आए अगौता थाना क्षेत्र के गांव अनहेड़ा निवासी आदेश कुमार ने नोएडा में कोचिंग सेंटर खोल रखा था। जबकि उसने अपने भाई प्रमोद कुमार को गांव में छोड़ रखा था। ताकि वह उसका काम आसानी से कर सके।


सूत्रों ने बताया कि जिस भी जिले में सेना की खुली भर्ती होती थी तो प्रमोद व उसका साथी लव अगौता क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को सेना में भर्ती कराने के लिये अपने भाई आदेश के कहने पर वहां ले जाता था और भर्ती से पूर्व ही सात लाख रुपये की ऑन डिमांड करते थे। रकम मिलने के बाद ही उनको दौड़ने का मौका मिल जाता था। आदेश की सेना भर्ती में इतनी जबरदस्त सेटिंग थी कि वह अधिकतर युवाओं को भर्ती करा देता था। तीन साल के भीतर आदेश क्षेत्र के दर्जनों लोगों की सेना में भर्ती करा चुका है 


सेतु निगम पर 10 लाख का जुर्माना

बुलंदशहर। सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश व ग्रेप के अंतर्गत जनपद स्तर पर प्रदूषण रोकने पर पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है। एनजीटी के आदेश को लेकर अभी तक कई विभागों पर और कार्यदायी संस्थाओं पर जुर्माना लगाया जा चुका है। अब बृहस्पतिवार को गुलावठी-सैदपुर रोड पर निर्माणाधीन सेतु स्थल पर सेतु निर्माण कार्य से जनित डस्ट के नियंत्रण के लिए कोई व्यवस्था न किए जाने, सूखी मिट्टी व बालू के ढेर जगह-जगह खुले में एकत्रित पाए जाने, सेतु निर्माण से डस्ट का उत्सर्जन होना पाए जाने तथा निर्माण मार्ग अनपैक्ड व जल छिड़काव न किए जाने पर और बढ़ते प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम परी चौक नोएडा पर 10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।


बता दें कि पिछले दिनों वायू प्रदूषण के चलते डीएम रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण कराए जाने और मिट्टी के जगह-जगह ढेर लगने के कारण जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी पर भी 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। वहीं, संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। 


प्रदूषण विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

बुलंदशहर। जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वायु प्रदूषण का कारण बन रही साबुन बनाने वाली पांच फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर बंदी के आदेश दिए हैं। साथ ही निरीक्षण के दौरान संचालन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोकथाम करने के लिए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शिकायत मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही एनजीटी के नियमानुसार कार्रवाई करने में टीम जुटी हुई हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी ई जीएस श्रीवास्तव ने बताया कि वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण बन रही पांच साबुन बनाने की फैक्ट्रियों को बंदी का आदेश के साथ नोटिस जारी कर दिया गया हैं। साथ ही अग्रिम आदेश तक फैक्ट्रियों का संचालन न करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद फैक्ट्रियों का संचालन मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


नोडल अधिकारी ने नगर पालिका परिषद व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

हापुड़। आज नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ का निरीक्षण किया जा रहा था। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालयों के अभिलेखों का रखरखाव, गृह कर व जलकर तथा सीवर के कर निर्धारन की जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि वर्ष का 50% कर जमा किया गया है। नोडल अधिकारी ने  आय व्य्य के विवरण की जानकारी प्राप्त की तथा आय के स्रोत  के विषय में भी पूछा गया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि  गृह कर , जलकर,  पार्किंग  लाइसेंस व शराब की दुकानों से  नगर पालिका की आय की जाती है  इस पर नोडल अधिकारी ने मद वार विवरण बनाने हेतु निर्देशित किया तथा पॉलिथीन प्रतिबंध व जुर्माना की कार्यवाई निरंतर होती रहे। उन्होंने इंटर लॉकिंग पार्किंग इत्यादि के निर्माण कार्य की जानकारी ली। नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में  सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है पानी का संसाधन ग्राउंड वॉटर हैं। नोडल अधिकारी ने पार्को के संबंध में पूछा कि कितने पार्क निर्माणाधीन है इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 11 पार्को हेतु शासन को स्वीकृति भेजी गई थी जिसमें से 8 पार्क स्वीकृत हुए हैं। 4 पार्क पूर्ण किए जा चुके हैं तथा चार निर्माणाधीन है। नगरपालिका में 666 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। नोडल अधिकारी ने वॉर्ड वार वर्गीकरण की जानकारी प्राप्त की तथा शिकायत रजिस्टर शौचालयों की उपलब्धता व रात्रि सफाई के बारे में भी जानकारी के साथ अधिशासी अधिकारी से कहा कि कूड़ा डलाव घर ठीक कराएं। डस्टबिन गीले कूड़े व सूखे कूड़े हेतु पृथक-पृथक रखवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी द्वारा जनपद हापुड़ के जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जहां पर अधूरे निर्माण कार्य को देखते हुए नोडल अधिकारी ने गंभीरता जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 2015 से निर्माण कार्य प्रारंभ होकर 2018 में पूर्ण किया जा चुका है उसके उपरांत भी कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक कराई जाए। उन्होंने पैथोलॉजी, ओपीडी व अन्य वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। फिजियोथेरेपी, ओटी का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि इसके संचालन में क्या समस्या आ रही है अस्पताल के संचालन में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


बारिश से मौसम ने बदली करवट

बुलंदशहर। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर जिले में भी शुरू हो गया है। देर रात्रि आसपास के जिले में बारिश और ओलावृष्टि होने के बाद और सुबह सर्द हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी। बृहस्पतिवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। वहीं, शाम को बारिश होने जिलेभर में सर्दी का असर शुरू हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने अब लगातार तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना जताई हैं।
पिछले कई दिन से पहाड़ों में बर्फबारी जारी है। इसका असर जिले में बुधवार शाम से ही दिखने लगा था। हल्के बादल छा गए थे और सर्दी भी बढ़ गई थी। हालांकि मौसम वैज्ञानिक तापमान गिरने के साथ बारिश होने की संभावना जताई थी। वहीं, जिले को छोड़ आसपास के जनपदों में बुधवार शाम बारिश के साथ ओले पड़ने से सर्दी की शुरुआत हो गई थी। वहीं, बृहस्पतिवार सुबह के समय से आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवा भी चली। शाम के समय बारिश होने पर तापमान में गिरावट के साथ कंपकंपी बढ़ गई। इसके चलते  कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. विवेकराज का कहना है कि बारिश और ठंडी हवा चलने से कंपकंपी बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। साथ ही अब लगातार तापमान गिरेगा। 


नियम तोड़ने वालों को एसएसपी ने हेलमेट दे नसीहत दी

बुलंदशहर : यातायात माह को लेकर रोटरी क्लब की तरफ से एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को काला आम चौराहे पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर नसीहत दी। साथ ही उन्हें कानूनी नियम के बारे में भी बताया।


एक नवंबर से यातायात माह चल रहा है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से रोजाना जुर्माना वसूला जा रहा है और चालान काटे जा रहे हैं। बुधवार को रोटरी क्लब फ्रेंडस के सहयोग से एसएसपी संतोष कुमार सिंह और एसपी क्राइम शिवराम यादव ने वाहन चालकों को नियम के बारे में जागरूक किया। कार चालकों को बताया गया कि सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है। हादसे के वक्त सीट बेल्ट कैसे उनकी जान बचा सकती है। इसी तरह हेलमेट के फायदों के बारे में भी बताया गया। हेलमेट बांटने के बाद एसएसपी और एसपी क्राइम ने काला आम चौराहे से गुजर रहे बिना हेलमेट वालों को फूल देकर भी नसीहत दी। साथ ही चेतावनी भी दी। कहा कि यदि दोबारा बिना हेलमेट पाए जाते हैं तो उनका चालान किया जाएगा और जुर्माना अलग से लगेगा। q


धड़ल्ले से काटे जा रही हैं हरे-भरे वृक्ष

हापुड़। जहां एक ओर सरकार द्वारा वृक्षारोपण के लिए प्रदेश  जनपद  व्यक्ति तहसील स्तर पर  अभियान चलाकर  जन जागरूक किया जा रहा है वही जनपद हापुड़ में अभियान को पलीता भी लगाया जा रहा है.  पेड़ों को काटकर किया जा रहा है वायुमंडल से खिलवाड़। अधिकारी क्यो नही करते इन सैकड़ो की  तादाद में लकड़ियों की अवैध रूप से खोले बैठे टालो पर कार्यवाही। आम लोगो को होती है निकलने में परेशानी। वही कईं बार ओवर लोड भरकर जाते वक्त ट्रकों से हो गयी है कई घटनाएं घटनाये। पुलिस प्रशासन वन विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वह इन लकड़ी के   सौदागरओ ठेकेदारोंं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि इन बच्चों को बचा जा सके


ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग


हापुड़। आज राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ का एक प्रतिनिधि मंडल निरीक्षण भवन हापुड़ में नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उपजिलाअधिकारी सदर सत्यप्रकाश से समक्ष एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा गया  जिसमें जनपद हापुड़ में भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सचिव विजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, उपजिला कोषाध्यक्ष राजकुमार त्यागी, महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, संगीता चौधरी उपस्थित रहे



अधिवक्ता से मांगी तीन लाख की रंगदारी: मुकदमा दर्ज

हापुड़। शासकीय अधिवक्ता (फ़ौजदारी) से रंगदारी रंगदारी मांगने व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज अधिवक्ताओं ने कचहरी में हड़ताल रखी और अपना विरोध जताते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी ने नव ज्योति कॉलोनी निवासी कृष्णकांत गुप्ता जो शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हैं की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए ₹300000 की रंगदारी मांगी है रंगदारी न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.


 इस मामले में कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दे दी है.


बुलंदशहर में भी होमगार्ड ड्यूटी घोटाला

बुलंदशहर :- बुलंदशहर में भी होमगार्ड की हाजिरी में फर्जीवाड़ा कर हर माह लाखों रुपये का घपला एसपी सिटी की जांच मे उजागर हुआ है। एसपी सिटी की जांच में प्लाटून कमांडर, कंपनी कमांडर, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा 10 थाना-कोतवाली में फर्जी तरीके से मस्टररोल तैयार कर  वेतन लेने का मामला सामने आया है।


एसपी सिटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी ने मामले की विवेचना के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है।


उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिला बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एसपी सिटी को जांच सौंपी।


एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव की प्रारंभिक जांच में कोतवाली देहात, स्याना, नरसेना,  खानपुर, बीबीनगर, पहासू, कोतवाली खुर्जा नगर, खुर्जा देहात, अरनियां एवं जहांगीरपुर थाना में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से मस्टररोल तैयार कर फर्जी वेतन आहरित किए जाने का मामला सामने आया।


एसपी सिटी ने होमगार्ड के रोस्टर-ड्यूटी रजिस्टर, मस्टर रोल, हाजिरी रजिस्टर, थानों की जीडी एवं अन्य अभिलेखों का मिलान किया तो करीब 70 होमगार्डों की फर्जी डयूटी लगाकर प्रति माह उनका वेतन निकाले जाने का पता चला है।


एसपी सिटी ने नगर कोतवाली में प्लाटून कमांडर और कंपनी कमांडर एवं अधिकारी-कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया है।


होमगार्ड की फर्जी डयूटी लगाकर वेतन निकाले जाने का मामला सामने आया है। एसपी सिटी की प्रारंभिक जांच के आधार पर नगर कोतवाली में अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुकदमे की विवेचना एसआईटी करेगी। - एसएसपी  


मलिन बस्ती के बच्चों के लिए मोबाइल पुस्तकालय का निर्माण

मेरठ। आज बेटियां फाउंडेशन ने पीवीएस ऑफिस पर मलिन बस्तियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक लाइब्रेरी बनाई जिसमें बच्चे अपनी रुचि अनुसार छोटी छोटी कहानियों से नैतिकता व संस्कार का पाठ सीख सकते हैं यही बच्चे बड़े होकर परिवार व समाज के लिए प्रभावशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि शिक्षक और किताबें बच्चे का भविष्य बनाती हैं सुधा अरोड़ा के अनुसार कहानियों को नाटक के जरिये बच्चों के जीवन मे उतारा जायेगा तो अमिता अरोड़ा बच्चों के अन्दर छिपी कला को सांस्कृतिक कार्यो द्वारा निखारेंगी।इस अभियान में डॉ क्षमा चौहान, शिवकुमारी गुप्ता, कुसुम मित्तल,विनीता तिवारी, लक्ष्मी बिंदल, अर्चना व अनिता गोयल का सहयोग रहेगा अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद करते हुए उनके विचारों की सराहना की


एसएसपी ऑफिस के सामने आरोपी युवक के पिता की पिटाई

मेरठ। जनपद के दौराला से 20 नवंबर को अपहृत किशोरी के अपहरण के मामले में गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर जमकर बखेड़ा हुआ। किशोरी की मां ने अपहरण के आरोपी युवक के पिता को सरेआम चप्पलों से पीटा। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।
बता दें कि दौराला क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के युवक ने 20 नवंबर को अपहरण कर लिया। किशोरी के परिजनों ने दौराला थाने में आरोपी युवक सौरभ, युवक के पिता चंद्रपाल, मां सरिता और एक अन्य के खिलाफ 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


उद्धव ठाकरे ने संभाली महाराष्ट्र की कमान

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है। उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' की सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।"


महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना किया।


कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली।


एनसीपी नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने मुंबई में मंत्री पद की शपथ ली।


शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पद की शपथ ली।


उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली


उद्धव ठाकरे और अन्य महा विकास नेताओं के शपथ समारोह में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, कांग्रेस नेता अहमद पटेल और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के साथ डीएमके नेता टीआर बालू


सीएम पद के रुप में उद्धव ठाकरे के शपथ समारोह में राज ठाकरे पहुंचे हैं।


महाराष्ट्र में उद्धव ने मुख्यमंत्री और छह नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।मुंबई के शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है। उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' की सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैं।  शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी शपथ ली। शिंदे और देसाई दोनों शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। 


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शपथ ग्रहण किया। पाटिल मराठा समुदाय तो भुजबल ओबीसी वर्ग से आते हैं।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है। महाराष्ट्र कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले थोराट मराठा समुदाय और तो राउत दलित समुदाय के चेहरा हैं। माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने और शिवसेना से मुख्यमंत्री बनने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं।  शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गठन विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद हुआ है।


देवनागरी महाविद्यालय मैं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


मेरठ। राष्ट्रीय सेवा योजना के सिरसा प्रोग्राम के तहत देवनागरी महाविद्यालय मेरठ में  आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अध्यापकों ने भाग लिया और अपनी जांच कराई शिविर में आने वाले रोगियों की जांच के लिए फिजीशियन डॉ मोहम्मद शिवाले मौजूद रहे उनकी सलाह पर खान-पान स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इत्यादि प्रदान करी गई शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ बीएस यादव जी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मौसम बदलने के कारण होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एसके अग्रवाल जी ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली में खानपान और प्रदूषण की वजह से विभिन्न शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिनसे बचने के लिए समय-समय पर डॉक्टर की उचित सलाह व परामर्श की आवश्यकता है उन्होंने शिक्षा के अंतर्गत होने वाले जनहितकारी शिविर की सराहना की नोडल अधिकारी डॉ विश्रुत चौधरी जी ने सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए जागरूक किया व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार ने शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित किया डॉ मनोज कुमार जी ने अपने सभी अध्यापक को चिकित्सक व छात्र छात्राओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया वह आभार व्यक्त किया b.Ed की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता कौशल पुंडीर ने कहा कि महिलाओं को भी समय-समय पर अपनी जांच करा लेनी चाहिए चिकित्सा जांच शिविर में कार्य कार्यालय अधीक्षकडॉ तनुज शर्मा डॉक्टर यशोवर्धन डॉक्टर दीपक कुमार डॉ दीपाली जैन डॉक्टर साक्षी चौधरी श्रीमती सुजाता मलिक श्री दीप नारायण मौर्य श्री अनुज शर्मा श्री सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे



छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैलियां


मेरठ ।  संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरूवार को  देहात व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां निकाली गयीं। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा निकाली गयी रैलियों में स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया।
अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीएचसी पलहड़ा ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर एएनएम आशा चौधरी व आशा रेखा व शोभा ने लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। वहीं सरधना पीएचसी, खडौली के बिसलरिया पब्लिक स्कूलए शहरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों व छात्रों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को जागरूक करना है। लोगों की जागरूकता से ही संचारी रोगों की रोकथाम संभव है। उन्होंने बताया जनपद के समस्त प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने अपने क्षेत्र के गांवों में स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से जागरूकता रैलियां निकालीं। रैली के माध्यम से साफ.सफाई, कचरा निस्तार, जल भराव रोकने, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया ग्राम स्तर पर लोगों में संचारी व वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए आशा द्वारा क्लोरीनेशन डेमो दिया गया है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बताया गया कि वह शौच के बाद और भोजन से पूर्व हाथ धोने की आदत डालें, क्योंकि संक्रमण हाथों की गंदगी के कारण होता है। वहीं स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में ग्राम प्रधान को गांव की नालियों की साफ.सफाई के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। जागरूकता अभियान के तहत शिक्षक प्रतिदिन एक घंटे स्कूली बच्चों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे।
कई विभागों का लिया जा रहा है सहयोग
संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तमाम विभागों की सामूहिक भागीदारी तय की गई है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागए नगर विकास विभागए पंचायती राज विभागए ग्राम्य विकास विभागए पशु पालन विभागए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभागए शिक्षा विभागए कृषि एवं सिचाई विभागए दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभागए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रमुख हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं मलेरियां विभाग टीमों द्वारा एंटी लार्वा का छिडक़ाव कराया जा रहा है।



हापुड़ कप्तान ने महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित

हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने किया महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि मन में जब कुछ कर दिखाने की उमंग हो तो सफलता को पाना कोई कठिन बात नहीं है ऐसा ही कर दिखाया हापुड़ की पुलिस टीम ने।
आज दिनांक 27/ 11/ 2019 को मेरठ जोन की 63 वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं फोटोग्राफी वर्ष 2019 प्रतियोगिता मैं जनपद हापुड़ की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जनपद हापुड़ के कप्तान संजीव सुमन ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया।


वजीरपुर गांव में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान

हापुड़ के गांव वझीलपुर में जबरदस्त ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान गेहूं ,सरसों ,जेई, बरसीम,व कई फसलों में भारी नुकसान हुआ है राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि वह अपने खेत में गेहूं की बुआई कर रहे थे कि अचानक बिजली की गरज के साथ पहले तो हल्की बारिश हुई और फिर जबरदस्त ओलावृष्टि से हुई और देखते देखते ही तमाम जंगल तालाब में तब्दील हो गया ।ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि उन्होंने टेक्टर छोड़कर भागकर अपने ट्यूबवेल के कमरे में जाकर जान बचाई
ज्ञानेन्द्र त्यागी ने सरकार से मांग की है कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पैमाइश कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए


झूठ बोलना पाप है



सुभाष चन्द्र






बचपन से यही सुनता आया हूं कि झूठ बोलना पाप है। शिष्टाचार की बुनियादी बातों में यह बात बहुत मायने रखती है कि बचपन से ही सच बोलने की आदत बच्चों में डालनी चाहिये। घर में हो या स्कूल में, हर जगह सच ही कहा जाये। लेकिन, जैसे-जैसे हाथों में मोबाइल की संख्या बढ़ती गई है, लोग झूठ भी बोलने लगे हैं। रहते कहीं हैं और कहते हैं कहीं की बात। आखिर क्यों? मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ तो परिस्थितिवश लोग झूठ बोलते हैं और कुछ की आदत बन जाती है।
कई एक्सपर्टस भी कहते हैं कि मोबाइल फोन झूठ बोलने की संस्कृति को बढ़ा रहा है। एक निजी कंपनी में काम करने वाला हरीश कहता है कि कई बार ट्रैफिक के कारण ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाता हूं, तो झूठ बोलना पड़ता है।
आखिर क्या करूं?
देखा गया है कि मार्केटिंग क्षेत्र में काम करने वाले लोग मोबाइल पर अधिक झूठ बोलते हैं। इसके कारण भी हैं। असल में, समय की पाबंदी के बीच एक ही समय में कई लोगों को एक साथ काम निपटाने की जद्दोजहद में ग्राहक को संतुष्ट करना बेहद मुश्किल होता है। सभी को संतुष्ट करने के लिहाज से अपनी स्थिति और काम के बारे में झूठी जानकारी दी जाती है। अब यह प्रोफेशनल मजबूरी कब पर्सनल आदत बन जाती है, लोगों को पता ही नहीं चलता।
झूठ बोलना पाप है…
बचपन से यही सिखाया जाता है कि झूठ बोलना पाप है। कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। मनोवैज्ञानिक तो यह भी कहते हैं कि बच्चे का झूठ बोलना इस बात का संकेत है कि उसका ज्ञान संबंधी विकास पटरी पर है। उम्र के साथ बच्चे बेहतर तरीके से झूठ बोल पाते हैं। झूठ बोलने के दौरान दूसरे पक्ष के दिमाग, उसकी सोच को समझने के तरीके को थ्योरी ऑफ माइंड कहा गया है। बचपन में हम सबने सुना होगा कि झूठ बोलना पाप है। इसके बावजूद हम झूठ से परहेज़ नहीं करते क्योंकि कहीं न कहीं यह हम इनसानों के डीएनए का हिस्सा है।
शोध बताते हैं कि भाषा की उत्पत्ति के कुछ वक्त बाद ही झूठ बोलना हमारे व्यवहार का हिस्सा बन गया।
क्या है झूठ का मनोविज्ञान
सोशल मीडिया के युग में यह बात गौर करने लायक है। कुछ झूठ की सच्चाई जानते हुए भी हम उस पर यकीन करते हैं। इससे हमारी दूसरों को धोखा देने की और हमारी खुद की धोखा खाने की प्रवृत्ति दिखाई देती है। सोशल मीडिया की ही बात करें तो शोध के मुताबिक हमें उस झूठ को स्वीकारने में तनिक संकोच नहीं होता जो हमारी ही सोच को और मजबूत करता है।
दरअसल, झूठ बोलने की अनिवार्यता को पहली बार करीब दो दशक पहले कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सामाजिक मनोविज्ञान पढ़ाने वाले प्रोफेसर बेला डे पॉलो ने ऑन रिकॉर्ड किया था। है न हैरत की बात। देखा जाए तो लोग कई कारणों से झूठ बोलते हैं। कुछेक सोचते हैं कि इस भौतिकवादी और प्रतियोगात्मक दुनिया में आगे बढ़ने के लिए उन्हें मजबूरन अपनी योग्यताओं के विषय में झूठ बोलना पड़ता है।
दूसरे लोग ग़लतियों या अपराध को झूठ से छिपाने की कोशिश करते हैं और कुछ रिपोर्टों में गोलमाल करते हैं, ताकि ऐसा लगे कि उन्होंने वह कार्य किया है जो असल में उन्होंने नहीं किया होता है।
ऐसे में झूठ बोलने के इस मनोविज्ञान से बचना और बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। बेहतर है कि कई मामलों में झूठ से बचने के लिये चुप्पी भी साधें। कभी-कभी किसी को मुसीबत बचाने के लिये बोला गया झूठ सही साबित होता है।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्टोसैट-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्टोसैट-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बुधवार को बधाई दी। श्री मोदी ने कार्टाेसैट के सफल प्रक्षेपण पर ट्वीट कर कहा,“मैं इसरो टीम को पीएसएलवी-सी47 के जरिये स्वदेशी कार्टोसैट-3 उपग्रह और अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए बधाई देता हूं। कार्टोसैट-3 हमारी हाई रिज्योलूशन इमेजिन क्षमता को बढ़ाएगा। इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है।” गौरतलब है कि इसरो ने आज सुबह सफलतापूर्वक उपग्रह कार्टाेसैट-3 और अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया और उन्हें उनकी कक्षाओं में स्थापित भी  किया।


सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर मैं लागू प्रतिबंधों के खिलाफ कुछ याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के बाद लागू प्रतिबंधों के खिलाफ कुछ याचिकाओं पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सुभाष रेड्डी की पीठ ने सभी संबद्ध पक्षों की विस्तृत दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा।


केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि राज्य में शांति बहाली के लिए पाबंदियां लगाई गई थी। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त से लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई थी। राज्य में अनुच्छेद 370 और 35 ए को निष्प्रभावी किए जाने के फैसले की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर संविधान पीठ अलग से सुनवाई कर रही है।


बी एस एफ और पुलिस ने मिलकर 45 किलो चूरा पोस्ट और ट्रामाडोल की 50,000 गोलियां जप्त की



जोधपुर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पुलिस के साथ मिलकर बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में एक घर से 45 किलोग्राम चूरापोस्त और ट्रामाडोल की 50,000 गोलियां जब्त की है।






एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ को नशीले पदार्थ की बड़ी खेप के बारे में सूचना मिली थी जिसे रंजीतपुरा गांव में एक घर में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना को बज्जू पुलिस के साथ साझा किया गया और पुलिस तथा बीएसएफ की 57 बटालियन ने घर पर छापा मारा।
इस दौरान टीम को 45 किलोग्राम चूरापोस्त और ट्रामाडोल की 50,000 गोलियां मिली। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है।





चतरा और गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह







रांची, केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बृहस्पतिवार को चतरा और गढ़वा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।










शाह बृहस्पतिवार की सुबह राँची आयेंगे और यहां से वह चतरा और गढ़वा में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए सभाएं करने जायेंगे।
भाजपा के कार्यक्रम विभाग के रविनाथ किशोर ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  आज राँची पहुँचकर शाह हेलीकॉप्टर से चतरा के लिए रवाना होंगे और पूर्वाह्न 11 बजे चतरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्र 1.30 बजे गढ़वा में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे।





बोर्ड के गठन के प्रावधान वाले उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड प्रबंधन अधिनियम, 2019 को मंजूरी


देहरादून, उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने बुधवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित चारधाम सहित प्रदेश के 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के संचालन के लिये चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन को अपनी मंजूरी दे दी ।




आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के अतिरिक्त उत्तराखंड में मौजूद 47 अन्य मंदिर भी बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में आएंगे ।
बोर्ड के गठन के प्रावधान वाले उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड प्रबंधन अधिनियम, 2019 को मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी।
वैष्णोदेवी और तिरूपति बालाजी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर गठित किये जाने वाले चारधाम बोर्ड को अनिवार्य रूप से वर्ष में कम से कम एक बार बैठक करनी होगी ।
बोर्ड का कार्य मंदिरों की मरम्मत और तीर्थ पुरोहितों के हकों को संरक्षित रखते हुए उसके संचालन के लिये जरूरी कदम उठायेगा 



छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी

रायपुर,  छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं।
विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण चंदेल के सवाल के लिखित जवाब में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में पांच केंद्रीय जेल, 12 जिला जेल और 16 उप जेल हैं।
साहू ने बताया कि इन जेलों में कैदियों की क्षमता 12,063 है, लेकिन इन जेलों में 18,281 कैदी बंद है।
गृह मंत्री ने बताया कि राज्य के 17 जेल ऐसे हैं जहां कैदियों की संख्या क्षमता से अधिक है। इन जेलों में से केन्द्रीय जेल रायपुर में बंदी आवास क्षमता1190 है, जिसमें 3057 कैदी बंद हैं।
केंद्रीय जेल जगदलपुर में 1351 कैदियों की क्षमता में 2407 कैदी, केंद्रीय जेल बिलासपुर में 1540 कैदियों की क्षमता में 3142 कैदी, केंद्रीय जेल अंबिकापुर में 1020 कैदियों की क्षमता में 2284 कैदी तथा केंद्रीय जेल दुर्ग में 1606 कैदियों की क्षमता में 1931 कैदी बंद हैं।


बक्सर जेल पर तैनात सुरक्षाकर्मी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी



बक्सर, बिहार के बक्सर जिला स्थित केंद्रीय कारागार के दक्षिणी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।




बक्सर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि जख्मी गृह रक्षक मनु सिंह को पैर में गोली लगी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
उन्होंने यह वारदात जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारे पर किए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि पूर्व में जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जेल में बंद कुछ कैदियों ने अनशन की अफवाह उड़ाई थी। जब इससे बात नहीं बनी तो उनके ही कुछ साथियों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया होगा।
पूर्व में भी बक्सर जेल के सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गयी थी जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस जेल के उत्तरी गेट से आम लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था।
वारदात की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस अधिकारी सतीश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने वारदात स्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहनतापूर्वक जांच की।




सरकारी आंकड़े : 2016 एवं 2018 के बीच 1025 बार चीन की ओर से किया गया सीमा का उल्लंघन

नयी दिल्ली, सरकार ने संसद को बुधवार को बताया कि 2016 से 2018 के बीच चीन की सेना द्वारा 1025 बार भारतीय सीमा का उल्लंघन किया गया।
रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2016 में चीन की सेना का भारतीय सीमा द्वारा 273 बार उल्लंघन किया गया जो 2017 में बढ़कर 423 हो गये। 2018 में ऐसे मामलों की संख्या 326 थी।
उन्होंने कहा कि भारत इस बात को सुनिश्चित करने के उपाय कर रहा है कि रक्षा बल अभियानगत एवं सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहे।
नाइक ने कहा कि 2019 में चीन की सेना द्वारा सीमा का उल्लंघन किये जाने की घटनाओं की संख्या के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत एवं चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा को पारस्परिक ढंग से सीमांकित नहीं किया गया है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनके बारे में दोनों पक्षों की भिन्न धारणाएं हैं।
मंत्री ने कहा, ''चूंकि दोनों पक्ष अपनी संबंधित धारणा वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त करते हैं, सीमा का उल्लंघन होता है। सरकार यह सुनिश्चित करने के उपाय कर रही है कि रक्षा बल अभियानगत एवं सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।''
भारत और चीन के बीच 3448 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद के क्षेत्र हैं।


संविधान की सनातन स्वर लहरियों के बीच 70 साल का सफर








  • सवाल यह भी उठाया ही जाना चाहिये कि जिस दलित चेतना के नाम पर अक्सर संविधान को बाबा साहब अंबेडकर की अस्मिता के साथ जोड़ा जाता है क्या उसके साथ बुनियादी खिलवाड़ 1976 में ही नहीं हो गया है।




आज ही के दिन यानि (26 नवम्बर 1949) को हम भारतीयों का संविधान बनकर तैयार हुआ था। 70 वर्ष बाद हमारा संविधान क्या अपनी उस मौलिक प्रतिबद्धता की ओर उन्मुख हो रहा है जिसे इसके रचनाकारों ने अपनी भारतीयता के प्रधानतत्व को आगे रखकर बनाया था। आज इस सवाल को सेक्युलरिज्म के आलोक में विश्लेषित किये जाने की आवश्यकता है क्योंकि मूल संविधान की इबारत में यह अवधारणा कहीं थी ही नहीं इसे तो 1976 में प्रस्तावना में जोड़ा गया है

यहां सवाल यह भी उठाया ही जाना चाहिये कि जिस दलित चेतना के नाम पर अक्सर संविधान को बाबा साहब अंबेडकर की अस्मिता के साथ जोड़ा जाता है क्या उसके साथ बुनियादी खिलवाड़ 1976 में ही नहीं हो गया है। दलित वर्ग को यह भय अक्सर दिखाया जाता रहा है कि कतिपय मनुवादी मानसिकता आरक्षण को खत्म कर बाबा साहब के बनाये संविधान को बदलना चाहती है लेकिन कभी इस प्रश्न को नहीं उठाया जाता कि मूल संविधान के साथ बुनियादी छेड़छाड़ क्यों और किस मानसिकता के साथ की गई है ? आज इस बात पर संवाद होना ही चाहिये कि क्या मौलिक रूप से भारत का संविधान उस हिन्दू जीवन दृष्टि से शासन और राजनीति को दूर रहने की हिदायत देता है ? जिसको आधार बनाकर पिछले 45 वर्षों में इस देश की संसदीय राजनीति और प्रशासन को परिचालित किया जा रहा है। अगर हम मूल संविधान की प्रति उठाकर पन्नों को पलटते हैं तो हमें उसके अंदर सुविख्यात चित्रकार नन्दलाल बोस की कूची से बनाये हुए कुल 22 चित्र नजर आते हैं। इन चित्रों के आधार पर ही हम समझ सकते हैं कि हमारे संविधान निर्माताओं के मन और मस्तिष्क में कैसे आदर्श भारतीय समाज की परिकल्पना रही होगी। इन चित्रों की शुरुआत मोहनजोदड़ो से होती है और फिर वैदिक काल के गुरुकुल, महाकाव्य काल के रामायण में लंका पर प्रभु राम की विजय, गीता का उपदेश देते श्रीकृष्ण, भगवान बुद्ध भगवान महावीर, सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धर्म का प्रचार, (मौर्य काल), गुप्त वंश की कला जिसमें हनुमानजी का दृश्य है, विक्रमादित्य का दरबार, नालंदा विश्वविद्यालय, उड़िया मूर्तिकला, नटराज की प्रतिमा, भागीरथ की तपस्या से गंगा का अवतरण, मुगलकाल में अकबर का दरबार, शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह, टीपू सुल्तान और महारानी लक्ष्मीबाई, गांधीजी का दांडी मार्च, नोआखली में दंगा पीड़ितों के बीच गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, हिमालय का दृश्य, रेगिस्तान का दृश्य, महासागर का दृश्य शामिल हैं।

इन 22 चित्रों के जरिये भारत की महान परम्परा की कहानी बयां की गई है। इनमें राम कृष्ण, हनुमान, बुद्ध, महावीर, विक्रमादित्य, अकबर, टीपू सुल्तान, लक्ष्मीबाई, गांधी, सुभाष क्यों हैं ? क्या केवल संविधान की किताब को कलात्मक कलेवर देने के लिये ? शायद बिल्कुल नहीं। असल में यह चित्र भारत के लोकाचार और मूल्यों का प्रतिनिधित्व देने के लिये नन्दलाल बोस से बनवाये गए। यही चित्र संविधान की इबारत के जरिये शासन और सियासत के अभीष्ट निर्धारित किये गए थे। सवाल यह है कि संविधान की पुस्तक में इन्हीं 22 चित्रों में नन्दलाल बोस ने रंग क्यों भरा है ? इसका बहुत ही सीधा और सरल जवाब यही है कि ये सभी चित्र भारत के महान सांस्कृतिक जीवन और विरासत के ठोस आधार हैं ये सभी चित्र भारत की अस्मिता के प्रामाणिक अवसरों के दस्तावेज हैं जिनके साथ हर भारतवासी एक तरह का रागात्मक अनुराग  जन्मना महसूस करता है।

 

राम, कृष्ण, हनुमान, गीता, बुद्ध, महावीर, नालंदा, गुरु गोविंद असल में हजारों साल से भारतीय लोकजीवन के दिग्दर्शक हैं। जाहिर है संविधान की मूल रचना में इन्हें जोड़ने के पीछे यही सोच थी कि भारत की आधुनिकता और विकास की यात्रा इन जीवन मूल्यों के आलोक में ही निर्धारित की जानी चाहिये। लेकिन दुःखद अनुभव यह है कि पिछले कुछ दशकों ने भारतीय संविधान निर्माताओं की भावनाओं के उलट देश के शासनतंत्र और चुनावी राजनीति के माध्यम से भारत के लोकजीवन को धर्मनिरपेक्षता के शोर से दूषित करने का प्रयास किया है। यही धर्मनिरपेक्षता की राजनीति भारत के आधुनिक स्वरूप की समझ और स्वीकार्यता को खोखला साबित करने के लिये पर्याप्त इसलिये है क्योंकि परम्परागत भारत और आधुनिक भारत के मध्य जिस संविधान के प्रावधानों को अलगाव का आधार बनाया जाता है असल में वे आधार तो कहीं संविधान के दर्शन में है ही नहीं।

इसलिये सवाल यह है कि क्या पिछले 45 साल से संविधान की विकृत व्याख्या के जरिये इस देश की सियासत और प्रशासन को परिचालित किया जा रहा है? जिस राम, कृष्ण, हनुमान को शासन के स्तर पर सेक्युलरिज्म के शोर में अछूत मान लिया गया क्या वे संविधान निर्माताओं के लिये भी अश्पृश्य थे ? क्या राम की मर्यादा, कृष्णा का गीता ज्ञान, हनुमान का शौर्य, बोस की वीरता, गुरुकुल की शैक्षणिक व्यवस्था, गांधी के राम राज्य, अकबर का सौहार्द, बुद्ध की करुणा, महावीर की शीलता, गुरु गोविंद सिंह का बलिदान, टीपू और लक्ष्मीबाई के शौर्य का अक्स भारत के साथ समवेत होने से हमारी आधुनिकता में कोई ग्रहण लगाने का काम करता है ? हमारे पूर्वजों ने तो ऐसा नहीं माना इसीलिए मूल संविधान में इन सभी प्रतीकों का समावेश डंके की चोट पर किया है क्योंकि भारत कोई जमीन पर उकेरी गई या जीती गई या समझौता से बनाई गई भौगोलिक संरचना मात्र नहीं है यह तो एक जीवंत सभ्यता है जो सृष्टि के सर्जन के समानांतर चल रही है।

 

26 नबम्बर 1949 को जिस संविधान सभा ने नए विलेख को आत्मार्पित और आत्मसात किया है असल में वह परम्परा और आधुनिक भारत के सुमेलन का उद्घोष मात्र था। लेकिन कालान्तर में यह धारणा मजबूत हुई कि आधुनिक भारत का आशय सिर्फ पश्चिमी नकल, परंपरागत भारत के विसर्जन के साथ हिन्दू जीवन शैली को अपमानित करने से ही है। इसी बुनियाद पर भारत के शासन तंत्र को बढ़ाने की कोशिशें की गईं जबकि यह भुला दिया गया कि जिस सनातनी संस्कार से परम्परागत भारत भरा है वही आधुनिक भारत को वैश्विक स्वीकार्यता दिला सकता है। दुनिया में शांति, सहअस्तित्व, पर्यावरण सरंक्षण, जैसे आज के ज्वलंत संकटों का समाधान आखिर किस सभ्यता और सेक्युलरिज्म के पास है? सिवाय हमारे उन आदर्शों के जिन्हें आधुनिक लोग पिछड़ेपन की निशानी मानते हैं।

 

हमें यह याद रखना चाहिये कि जब तक सनातन सभ्यता की व्याप्ति सशक्त नहीं होगी भारत दुनिया में अपनी वास्तविक हैसियत हासिल नहीं कर सकता है। दुर्भाग्य से इसी आधार को शिथिल करने में एक बहुत बड़ा वर्ग लगा हुआ है। हमारे पूर्वजों के पास अद्भुत दिव्यदर्शन था इसलिए उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष नहीं बनाया बल्कि धर्मचित्रों को आगे रखकर लोक कल्याण के निर्देश स्थापित किये। धर्म हमारी सनातन निधि में इस्लाम या ईसाइयत की तरह पूजा पद्धति नहीं कर्तव्य का विस्तार है। 

 

-डॉ. अजय खेमरिया







मथुरा में इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें


भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मथुरा का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। यहां पर कई मंदिर और तीर्थस्थान मौजूद हैं और इसलिए पूरे देश से लोग मथुरा में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं। मथुरा बेहद ही पावन स्थान माना जाता है और इसका जिक्र प्राचीन हिन्दू महाकाव्य रामायण में भी किया गया है। अगर आप भी मथुरा घूमने का मन बना रहे हैं तो एक बार इन जगहों पर जरूर होकर आइए−


कृष्ण जन्म भूमि मंदिर




कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मथुरा के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण का जन्म यहीं हुआ था। यह मंदिर उस कारागार के बाहर बना हुआ है जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। यहां पर हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस विशाल मंदिर के परिसर में राधा कृष्ण व श्रीमदभगवद भवन भी है। कहा जाता है इस मंदिर में भगवान कृष्ण की चार मीटर ऊंची शुद्ध सोने की मूर्ति थी जिसे महमूद गजनवी चुरा कर ले गया था।

 

द्वारकाधीश मंदिर

द्वारकाधीश मंदिर विश्राम घाट के नजदीक और नगर के राजाधिराज बाजार में स्थित है। चूंकि भगवान कृष्ण को द्वारकाधीश के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए इस मंदिर का नाम कृष्ण भगवान के इसी नाम पर पड़ा है। इस मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की मूर्तिंया मौजूद है। साथ ही मंदिर में अन्य देवी−देवताओं की मूर्तियां भी विराजमान हैं। यह मंदिर ना केवल अपनी कलात्मकता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां पर मनाया जाने वाला झूले का त्योहार भी अपनी अलग प्रमुखता रखता है। 

 

राधा कुंड

राधा कुंड की अपनी एक धार्मिक मान्यता है। इस कुंड के बारे में कहा जाता है कि यदि किसी दंपत्ति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है और वे अहोई अष्टमी अर्थात् कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी की मध्य रात्रि को इस कुंड में स्नान करते हैं तो उन्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है।

गोवर्धन पर्वत

इस पर्वत का हिंदू पौराणिक साहित्य में काफी महत्व है। मथुरा आने के बाद भक्तजन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा जरूर करते हैं। गोवर्धन पर्वत राधाकुण्ड से करीबन तीन मील दूर है और जहां से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा शुरू होती है, वहां पर एक मंदिर भी है, जिसे दानघाटी मंदिर भी कहा जाता है। पौराणिक ग्रंथो में इस पर्वत के बारे में कहा गया है कि गोकुल वासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिए इस पर्वत को एक बार भगवान कृष्ण ने अपनी एक उंगली पर उठाया था।

 

मिताली जैन


टिकट के दलालों की आएगी शामत, कंफर्म टिकटों का बुकिंग पैटर्न खोलेगा राज

मेरठ। ट्रेन के सफर में कंफर्म टिकट मिलना कई बार बेहद मुश्किल होता है। लेकिन कुछ पैसे लेकर टिकट दिलाने वाले दलाल आखिर कहां से और कैसे कंफर्म टिकट दिलाते हैं, यह सवाल आज भी अबूझ पहेली की तरह है। अब इसी पहली को सुलझाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल देश के 65 रेल मंडलों में ट्रेनों की बुकिंग पैटर्न पर रिसर्च करने जा रहा है।चाहे सामान्य दिन हों या छुट्टियों का मौसम या फिर त्योहार-पर्व, ट्रेन का टिकट मिलना मुश्किल होता है। लेकिन दलाल जरूर कंफर्म टिकट दिलवा देते हैं। इन्हीं दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नई रणनीति बनाई है। इसके तहत आरपीएफ देश के 65 रेल मंडलों में ट्रेनों की बुकिंग पैटर्न पर रिसर्च करेगी। टिकट बुक होने के डेटा का अध्ययन किया जाएगा।इससे वो ट्रेनें चिन्ह्ति की जाएंगी, जिनमें दलालों के जरिए यात्रियों को सीट मिल पाती है। ऐसी बुकिंग वाली टिकटों के संबंध में जानकारी जुटाकर दलालों पर लगाम लगाई जाएगी।


अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

बांदा (उप्र),  जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गयी है।

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पहली घटना में सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास एक दुकान में चाय पी रहे गुगौली गांव निवासी राजगीर मिस्त्री मूलचन्द्र (60) को एक तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस घायल को अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

सिंह ने बताया कि दूसरी घटना में शाम को क्योटरा मुहल्ले के पुराने चीर घर के पास मवई खन्ना गांव निवासी 32 वर्षीय एक युवक की ट्रक से कुचलने पर मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दो अलग-अलग मामले दर्ज कर दुर्घटना करने वाले अज्ञात ट्रकों और उनके चालकों की तलाश की जा रही है।' एक अन्य घटना में फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि जबरापुर गांव में संचालित निजी स्कूल की बस से कुचल कर बुधवार को बरछाडंडिया गांव निवासी बंशस्वरूप के दो साल के बेटे अंशु की मौत हो गयी है। दुर्घटना करने वाली बस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


राष्ट्रपति ने किये बांके बिहारी मंदिर के दर्शन

मथुरा,  रामनाथ कोविंद ने पत्नी सविता कोविंद और पुत्री स्वाति के साथ गुरुवार को बांकेबिहारी के दर्शन किए।
राष्ट्रपति की यात्रा के तहत सुरक्षा की चौकस व्यवस्था की गई थी। इन सुरक्षा कर्मियों में बंदरों से बचाव के लिए लंगूरों की टीम भी तैनात की गई थी।
इस खास दल का एकमात्र लक्ष्य राष्ट्रपति, उनके परिवार और उनके अतिथियों की स्थानीय बंदरों से सुरक्षा करना है।
गौरतलब है कि वृन्दावन और ब्रज के सभी तीर्थस्थलों पर बंदरों की भरमार है। आतंक का हाल यह है कि ये ना सिर्फ लोगों से उनका सामान छीन लेते हैं, बल्कि कई बार उन्हें घायल भी कर देते हैं।
यहां तक कि क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी संसद के मौजूदा सत्र में इस समस्या के निदान के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग कर चुकी हैं।
नगर निगम आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया, ''बंदरों की किसी भी शरारत से निपटने के लिए मंदिर तथा आसपास की इमारतों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, पार्किंग से लेकर मंदिर तक के रास्ते में शामियाना लगाया गया था। फिर भी, वन विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर चार लंगूरों को तैनात किया गया। इससे बंदरों को राष्ट्रपति और अन्य अतिथियों से दूर रखने में खासी मदद मिली। सब कुछ सकुशल निपट गया।''
उन्होंने बताया, ''राष्ट्रपति कारों के काफिले के साथ बांकेबिहारी मंदिर के नजदीक बनी कार पार्किंग तक पहुंचे। वहां से उनको, उनके परिवार, राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा साथ आए मेहमानों को सुरक्षाकर्मियों सहित गोल्फ कार्ट में मंदिर भवन तक पहुंचाया गया था। मंदिर में कुछ समय दर्शन करने के बाद वे लोग उसी प्रकार लौट गए।''


बेटे की गला दबाकर हत्या की


बहराइच : रिसिया थानाक्षेत्र के भैंसहा गांव में एक पिता ने छह साल के सौतेले बेटे की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी है ।




पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने गुरूवार को बताया कि बच्चे की माँ मुस्लिम बिरादरी की है जो अपने पूर्व मुस्लिम पति से हुए बच्चे को लेकर हिन्दू परिवार में शादी करके रहने लगी थी।
उन्होंने बताया कि मृतक की मां हिना मुस्लिम बिरादरी की है। हिना का विवाह मुस्लिम व्यक्ति से हुआ था जिससे उसका एक पुत्र हुआ। कुछ दिन पहले भैंसहा निवासी नान्हे उर्फ राम संवारे यादव हिना को अपने घर ले आया और दोनों पति पत्नी की तरह रह रहे थे।
महिला के पुत्र फरीद का नाम बदल कर सूरज यादव रख दिया गया था।
ग्रोवर ने बताया कि मुस्लिम संतान होने के कारण उन्हें परिवार और समाज में उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने बताया कि विगत 19 नवम्बर को फरीद उर्फ सूरज यादव लापता हो गया। लोगों को बताया गया कि बच्चा गुम हो गया है। इस बीच 25 तारीख को गांव के बाहर एक बच्चे का सिर कटा और टुकड़े टुकड़े किया गया शव बरामद हुआ। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया।
ग्रोवर ने बताया कि बच्चे के सौतेले पिता राम संवारे ने अपने भाई ननकू के साथ मिलकर बीती 19 तारीख को बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव के टुकड़े कर अलग अलग जगहों पर छिपा दिया था।



आईआईएमटी के बाउंसर्स ने दिखाई मानवता

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सदैव ईमानदारी बरतने और मानवता दिखाने के संकल्प का अनुसरण करते हुए आज आईआईएमटी के बाउंसर्स ने एक ऑटो  की सवारी के बैग से गिरे 49700 रूपये उसे वापस लौटा दिये। खोये रूपये वापस पाकर ऑटो  सवारी की आंखे नम हो आयीं। उसने रूंधे गले से आइआईएमटी बाउंसर्स और प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
 सचिन कुमार पुत्र श्री बलराम सिंह निवासी दादरी, तहसील सरधना एक शराब कंपनी में कार्यरत है। आज वह पेमेंट लेकर आया था कि गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सामने उसके बैग से नोटों की एक गड्डी गिर गयी जिसमें 49700 रूपये थे। सचिन को रूपये गिरने का पता भी नहीं चला। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मेन गेट पर सुरक्षा के लिये तैनात बाउंसर्स ने उस गड्डी को देख कर अपने कब्जे में ले लिया। गड्डी में बंधे रूपये देखकर उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार सिक्योरिटी आॅफिसर यशपाल सिंह को जानकारी दी। इतनी देर में सचिन भी गिरे रूपयों की तलाश में वहां पहुंच गया। आईआईएमटी सुरक्षा अधिकारी यशपाल सिंह ने सचिन से पूछताछ की और संतुष्ट होने पर चीफ प्राॅक्टर/चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर एके चैहान को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एके चैहान और यशपाल सिंह ने सचिन को नोटो की गड्डी सौंप दी। 
आंखे हुईं नम, रूंध आया गला
एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिये 49700 रूपये बहुत मायने रखते हैं। इतनी बड़ी रकम गुम हो जाने का दुख और उस रकम की भरपाई करने की चिंता में डूबे सचिन को आईआईएमटी के बाउंसर्स के रूप में साक्षात मानवता के दर्शन हो रहे थे। पैसे मिल जाने की खुशी उसके चेहरे पर थी तो आईआईएमटी के बाउंसर्स की ईमानदारी और मानवता को देख उसकी आंखे नम हो आयीं। रूंधे गले से सचिन ने आईआईएमटी के बाउंसर्स और प्रबंधन को धन्यवाद दिया। जिन्होंने न सिर्फ उसकी गाढ़ी कमाई वापस लौटाई बल्कि उसको एक बड़े संकट का सामना करने से भी बचा लिया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रो0 चांसलर अभिनव मोहन अग्रवाल ने बाउंसर्स द्वारा दिखायी गयी मानवता की सराहना करते उनका उत्साहवर्धन किया।


पेट्रोल पंप उड़ा रहे जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां

मेरठ :-जिलाधिकारी साहब के आदेश की किस तरह धज्जिया उड़ाई जा रही है ये आप इन चित्रों में साफ़ देख सकते है। पेट्रोल पम्प पर कितनी भी सख्ती कर दी जाये लेकिन वो घटतौली करना और अपने कुछ ही ख़ास लोगो को बोतल में पेट्रोल देना बंद कर दे ये नामुमकिन है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे पेट्रोल पंप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए अभी कुछ समय पूर्व ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे कि कोई भी पेट्रोल पंप बोतल में पेट्रोल नहीं देगा उसके बावजूद यह खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बोतलों में पेट्रोल दे रहे हैं यह नजारे आप चित्र में भी देख सकते हैं


मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का पूर्व ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया उद्घाटन

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


बिलग्राम हरदोई । फारूकी आढ़त  के पास नवनिर्मित मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का हुआ उद्घाटन बुधवार को किया गया पूर्व  ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने बताया है कि इस नवनिर्मित हास्पिटल से पुरूष व महिलाओं को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी  चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती करने में बेड की समस्या का सामना करना पड़ता था वह समस्या अब समाप्त होगी और महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी  पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मरीजों की समस्याओं का समाधान चिकित्सक द्वारा सुगमता पूर्वक किया जायेगा उन्होंने कहा कि कस्बे में मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की स्थापना होने पर डाक्टर के रहने के लिए आवासीय एवं विश्राम कक्ष की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी राजेश यादव ने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल से महिला मरीजों को बेहतर ढंग से चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी यहां जल्द ही  इतनी जनसंख्या को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए बिलग्राम मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कस्बा वासियों के लिए खुशखबरी से कम नही  है इस मौके पर डा. श्याम सिंह एम बी बी एस  जरनल सर्जन
डा. विवेक वर्मा ए बी बी एस हाड्डिय विशेषज्ञ
डा. दया राम वर्मा ए बी बी एस  जरनल सर्जन
डा. प्रिया सिंह  स्त्री रोग विशेषज्ञ व स्टाप दिवाकर सिंह अस्टेड डाक्टर राघवेन्द्र सिंह यादव बी फार्मा शिवानी सिंह स्टाप नर्स रितिका वर्मा प्रियंका यादव व 
सुबोध् यादव (टीटू) डायरेक्ट ऑफ़ मैनेजेर राजेश् यादव् जी पूर्व जिला  अध्यक्ष सपा०श्री कप्तान सिंह यादव् डा०श्याम् सिंह डॉ०विवेक् वर्मा आये हुए सभी सम्मानित लोगो को  मिष्ठान वितरित किया गया डॉक्टर व महिला डॉक्टर सहित पूरा स्टाप  मौजूद रहा


Wednesday, November 27, 2019

चौराहे पर स्टैचू रखने के विरोध में महिलाओं ने किया हापुड़ रोड जाम

मेरठ :- हापुड़ रोड इस्लामाबाद चौकी  से कुछ कदमों की दूरी पर स्टेचू रखने पर कुछ महिलाओं ने  इसका विरोध करते हुए  हापुड़ रोड पर  जाम लगा दिया  जाम की सूचना मिलते ही  मौके पर पुलिस पहुंची  और स्टैचू को कब्जे में लेकर जाम लगा रही महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया।


आंधी बारिश व ओलावृष्टि से कई लोग घायल

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में आधा दर्जन लोगो पर तेज आंधी से पेड़ टूट कर लोगों पर गिरे लोगों को स्थानीय अस्पताल में कराया भर्ती जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है आंधी की वजह से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है वे कई लोग घायल होने का समाचार  प्राप्त हुआ


थर्ड डिग्री मामले के आरोपी दो पुलिसकर्मी कोर्ट में पेश हुए




हापुड़ । जनपद हापुड़ में चर्चा का विषय बना और काफी दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा प्रदीप हत्याकांड थर्ड डिग्री देने के आरोप में दो आरोपी पुलिसकर्मियों को कोर्ट में किया गया पेश।







आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव गालंद में  मिली एक महिला की अधजली लहास से जुड़ा है जहां कई महीने पहले( गालंद )के रजवाहे में एक महिला की अध जली लहास मिली थी तथा आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था पुलिस गोपनीय तरीके से उसकी जांच कर रही थी।


 इसी शक में पुलिस ने गांव लाखन निवासी प्रदीप तोमर को पूछताछ के लिए उठाया था 23 अक्टूबर को पुलिस कस्टडी में प्रदीप तोमर की मौत होगयी थी जिसमें प्रदीप तोमर के अलावा और भी कई आरोपियों को पुलिस उठा कर लाई थी तथा उन्हें सुबह को जेल भेज दिया था।


 पुलिस की थर्ड डिग्री देने से हुई प्रदीप तोमर की मौत के मामले में सीओ कोतवाल चौकी इंचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था और लखनऊ तक घमासान मच गया था प्रदीप के परिजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी मिले थे मुख्यमंत्री ने पूरा आश्वासन दिया था आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तभी से ही गोपनीय तीन टीमें बनाई गई थी जिसके चलते आज पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश किया।





पुलिस ने तो शातिर वाहन चोर पति-पत्नी दबोचे

हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने पुलिस ने आज शातिर वाहन चोर पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की . यह शातिर  वाहन चोरी  करके उन्हें सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वही दो चोर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने इनके पास से एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद बरामद किया है। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने पलवाड़ा चौराहे से इन्हें गिरफ्तार किया है ।


कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

 बुलन्दशहर  थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों के दौरान हडडी गोदाम पास से एक अभियुक्त को चोरी की पल्सर मोटर साईकिल व अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
दीपांशु पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम सरदारनगर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बर
2- 01 तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस


अभियुक्त द्वारा बरामद मोटर साईकिल को थाना स्याना क्षेत्र से चोरी करना बताया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना को0देहात पर मुअसं-930/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं-931/19 धारा 41/102 दप्रसं व 411/414 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


पुरानी कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों में लगी आग

खुर्जा ।पुरानी नगर कोतवाली परिसर में वर्षों से लावारिस वाहन खड़े हुए हैं। नई कोतवाली का निर्माण होने के बाद से इन वाहनों की देखरेख की सुध विभाग को नहीं है, जिसके चलते आये दिन इन वाहनों में आग लग जाती है। वहीं वाहन यहां खड़े खड़े पूरी तरह से कबाड़ हो चुके हैं।
सोमवार की दोपहर अचानक वाहनों से धुंआ व आग की लपटें उठती देखीं गईं। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में ही पानी का टैंकर मंगाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कई वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। ज्ञात हो कि इन वाहनों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। जबकि कोतवाली नई बिल्डिंग में जाने के बाद यहां पर अधिकांश तौर पर चरसी, जुआरी, शराबी युवक पड़े रहते हैं। बताया जा रहा है कि शायद किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर जली तीली फेंक दी होगी। जिससे खड़े वाहन ने आग पकड़ ली। पूर्व में भी कई बार इन वाहनों में इसी प्रकार से आग लग चुकी है। परंतु विभाग द्वारा इन कबाड़ वाहनों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।


रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वतखोरी के खिलाफ भाकियू लोकशक्ति कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

खुर्जा । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले काफी संख्या में किसान एकत्र होकर तहसील पहुंचे, जहां संगठन के प्रदेश सचिव दीपक चौधरी ने कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार जोरो पर है ,जिससे वहां रजिस्ट्री कराने आने वाले परेशान है। किसानों ने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम खुर्जा ईशा प्रिया को शिकायती पत्र सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशू कौशिक, प्रेमराज सिंह, तनु ठाकुर, दुष्यंत सिंह चौहान, दलवीर सिंह, राजबहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत प्रधान, संतोष सिंह, देवराज सिंह, विष्णु चौधरी आदि रहे।


अगौता पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान

औरंगाबाद । यातायात माह में एसएसपी के निर्देष पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत अगौता पुलिस ने बागवाला चौराहा, गढिया चौराहे पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग की,जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों के बड़ी तादाद में चालान काटे, जिससें वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
अगौता थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें 50 वाहनों का चालान किया गया एव 13900 रुपये नकद समन शुल्क भी वसूला गया। कई वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कडी हिदायत देकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही करेगी।


कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 1000 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बुलंदशहर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ट्रान्सपोर्टनगर के पास से एक अभियुक्त को 1000 प्रतिबन्धित नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
तेजा उर्फ अनवार पुत्र इलियास निवासी ग्राम कोलसैना थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1000 प्रतिबन्धित अल्प्राजोलम नशीली गोलियां।


अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-927/19 धारा 8/22 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


शिकारपुर तहसील पर लेखपालों ने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया

बुलन्दशहर । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन के चौथे चरण में तहसील मुख्यालय पर लेखपालों ने तहसील प्रांगण में प्रातः 10बजे से दोपहर 2बजे तक न्यायोचित मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।धरना स्थल पर वक्ताओं द्वारा मांगों पर विचार रखें तथा सरकार द्वारा मांगों पर निस्तारण का आश्वासन संतुति आख्या के बावजूद शासनादेश जारी नहीं करने पर लेखपालों में रोष व्याप्त है। इसके बाद समस्त लेखपालों ने एसडीएम वेदप्रिय आर्य के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम लेखपालों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा शाम को समस्त लेखपालों द्वारा कैंडिल मार्च निकाला।उधर धरने पर संघ के अध्यक्ष सचिन गर्ग समय सिंह सतपाल सिंह राजेंद्र भारती थान सिंह रामबाबू शर्मा राजेंद्र सिंह रफीक अहमद अनूप शर्मा राजवीर सिंह धर्मपाल सिंह हरिश्चंद्र शर्मा मुकेश शर्मा गुलवीर सिंह राजेश राणा नरेंद्र सिंह लियाकत अली ईश्वरचंद तेजवीर सिंह अतुल कुमार गुप्ता एवं समस्त लेखपाल उपस्थित रहे धरने की अध्यक्षता संतपाल सिंह ने की तथा संचालन राजेंद्र भारती ने किया


विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार यादव ने बताया कि 26 नवंबर,1949 को भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया था। अतः 26 नवंबर को संविधान अंगीकृत दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है, परंतु यह वर्ष संविधान अंगीकृत करने का 70वां वर्ष है। अतरू विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार विशेष कार्यक्रम आयोजित कर संविधान दिवस मनाया गया।
प्रो. यादव ने कहा संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एकता के सूत्र में बांधने वाला हमारा संविधान विस्तृत, विराट और अपने आप में अनोखा है। इसके महत्व का अनुमान हम सब इस बात से भी लगा सकते हैं कि देश के सर्वोच्च पद, चाहे विधायिका में हो, कार्यपालिका में अथवा न्यायपालिका में, सभी संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्व के अनुसार ही काम करते हैं। संविधान दिवस के अवसर पर देश को एक प्रगतिशील संविधान देने वाले बाबासाहेब अंबेडकर और इसको अक्षुण्ण बनाए रखने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम कृतज्ञ देशवासियों का नमन हैं। उन्होंने समस्त देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी व्यक्त की।इस अवसर पर विधि विभाग के डॉ. महाबीर सिंह रंगा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा भारत के संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पठन करवाया तथा संविधान के प्रति शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि विधि विभाग द्वारा 70वें वर्ष को जोर शोर से मनाने के लिए सालभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।इस अवसर पर डीन प्रो. दलीप कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सीआर जिलोवा, डॉ. सुनील भारती सहित शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी और बडी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।


अरनिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 6 जुआरी 7200 रुपए वह ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार


बुलंदशहर थाना अरनिया पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 06 जुआरियों को जंगल ग्राम खुटैना से 7200 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1. पिन्टू गुप्ता पुत्र रमेशचन्द गुप्ता निवासी ग्राम नगर थाना अरनिया बुलन्दशहर।
2.  संजय पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम खुटैना थाना अरनिया बुलन्दशहर।
3.  मोनू उर्फ मुकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त।
4.  राधेश्याम पुत्र सुखलाल निवासी उपरोक्त।
5.  बाॅबी पुत्र सूरजपाल निवासी उपरोक्त।
6.  विजय सिंह पुत्र करूआ निवासी गवारौली थाना अरनिया बुलन्दशहर।
  अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं-284/19 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


सिर्फ PM की हिफाजत करेगी SPG, लोकसभा ने संशोधन विधेयक को दी मंजूरी

नयी दिल्ली। लोकसभा ने कांग्रेस के वाकआउट के बीच विशेष सुरक्षा समूह :एसपीजी: अधिनियम संशोधन विधेयक को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। निचले सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्ष सदस्यों की उन चिंताओं को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार की सुरक्षा के संबंध में राजनीति के तहत काम किया गया है। शाह ने कहा, ''ऐसी भी बात देश के सामने लाई गई कि गांधी परिवार की सरकार को चिंता नहीं है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि सुरक्षा हटाई नहीं गई है। सुरक्षा बदली गई है। उन्हें सुरक्षा जेड प्लस सीआरपीएफ कवर, एएसएल और एम्बुलेंस के साथ दी गई है। ''


उन्होंने कहा, '' एक इस प्रकार की बातें देश की जनता के सामने लाई जा रही हैं कि एसपीजी कानून को गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के लिए बदला जा रहा है। यह वास्तविकता नहीं है। ''कांग्रेस सदस्यों के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा '' सुरक्षा की समीक्षा के बाद चंद्रशेखर जी की सुरक्षा वापस ली गई, लेकिन तब कोई नहीं बोला, जबकि चंद्रशेखर जी बहुत बड़े नेता थे। बाद में पी वीनरसिंह राव जी की सुरक्षा ले ली गई, तब भी कोई नहीं बोला। आई के गुजराल जी की सुरक्षा ले ली गई। तब भी कोई नहीं बोला।'' उन्होंने कहा ''डॉ मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा बदली गई। तब भी किसी ने हल्ला नहीं किया। जबकि नरसिंह राव, मनमोहन सिंह तो कांग्रेस पार्टी के ही थे। '' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने सवाल किया, '' चिंता किसकी है, किसी वीआईपी की या किसी एक परिवार की? ''


उन्होंने कहा ''इनको केवल एक परिवार की चिंता है। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि गांधी परिवार के एक भी सुरक्षाकर्मी की संख्या कम नहीं की गई है। ''मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद सदन ने कुछ सदस्यों के संशोधनों को अस्वीकार करते हुए विधेयक को मंजूरी दे दी ।गौरतलब है कि विधेयक की धारा 4 में एक उपधारा का प्रस्ताव किया गया है कि विशेष सुरक्षा समूह प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों तथा किसी भूतपूर्व प्रधानमंत्री और उनके आवंटित आवास पर निवास कर रहे निकट परिजनों को उस तरीख से, जब वह प्रधानमंत्री नहीं रह जाते हैं, पांच वर्ष तक की अवधि के लिये निकट सुरक्षा प्रदान करेगा। इसमें धारा 4 के खंड ''ख'' को शामिल किया गया है कि जहां किसी भूतपूर्व प्रधानमंत्री से निकट सुरक्षा हटा ली जाती है, वहां ऐसी निकट सुरक्षा ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से भी हटा ली जाए।


उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित एसपीजी कमांडो देश के प्रधानमंत्री, उनके परिजनों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के करीबी सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते रहे हैं। सुरक्षा संबंधी खतरों के आधार पर यह सुरक्षा प्रदान की जाती है।विधेयक के उद्देश्यों एवं कारणों में कहा गया है कि अधिनियम में भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों या उनके कुटुंब के सदस्यों को एसपीजी सुरक्षा की व्यवस्था करने की कोई अवधि निश्चित नहीं की गई है। अत: ऐसे व्यक्तियों की संख्या काफी अधिक हो सकती है जिन्हें एसपीजी सुरक्षा दी जानी है। इस परिप्रेक्ष्य में एसपीजी के संसाधनों , प्रशिक्षण और संबंधित अवसंरचना पर भी प्रभाव पड़ सकता है। अत: कानून में संशोधन की जरूरत समझी गई ताकि मुख्य आदेश पर ध्यान केंद्रित किया जा सके क्योंकि प्रधान के तौर पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा, सरकार, शासन और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च महत्व की है। कार्यरत प्रधानमंत्री के लिये अत्यंत जरूरी महत्वपूर्ण सुरक्षा को मान्यता देते हुए विशेष सुरक्षा समूह के गठन के लिये अधिनियम बनाया गया था जिसका एकमात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री और उनके कुटुंब के सदस्यों को निकट सुरक्षा प्रदान करना है।


 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने हेतु दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट किए वितरित

बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रोटरी क्लब फ्रेंड्स के सहयोग से *''यातायात माह नवम्बर-2019''* के अन्तर्गत जनपद में यातायात नियमों का अक्षरशः पालन कराने हेतु कालाआम चैराहे पर हेलमेट चैकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट धारण किए गए दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर प्रोत्साहित किया और बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चलाते पाये गए महिला और पुरुषों को रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स की ओर से निशुल्क हेलमेट पहनाकर उन्हे अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एसएसपी महोदय ने कहा कि बाइक सवार हेलमेट और चैपहिया सवार सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। इससे खुद की जान सुरक्षित रहेगी और सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गयी कि सुरक्षित ढंग से वाहन चलाएं, अत्यधिक गति से वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय सड़क पर कलाबाजी/स्टंट न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, नशे की स्थिति और नींद आने पर वाहन न चलाएं ।
    इस मौके पर एसपी क्रांइम शिवराम यादव, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र, शहर कोतवाल अरुणा राय, टीएसआई कुलवीर सिंह राणा सहित रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेन्ड्स के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, नरेश गोयल, सूर्यभूषण मित्तल, सुमित महेश्वरी, जेम्स जिंदल, तुषार गुप्ता, विशाल रस्तोगी, कपिल गोयल आदि उपस्थित रहे।


53 करोड का गबन के मामले मे, कार्रवाई की संस्तुति





2011-12 का मामला, तत्कालीन आर.एम.ओ. जो कि प्रभारी आर.एफ.सी. का भी कार्य देख रहे थे तथा वर्तमान में मेरठ में तैनात हैं अखिलेश पाण्डे आर.एफ.सी. और लगभग 15 केन्द्र प्रभारी फंसे 

 

खाद्य तथा रसद विभाग के आजमगढ़ मंडल में वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान धान खरीद में 53 ़15 करोड का गबन सामने आया है। आजमगढ़, मऊ और बलिया की 139 राइस मिलों खाद्य विभाग का फंसा 53 ़15 करोड रूपये निकालने में अधिकारियों के नाकाम होने  पर इसे वित्तीय क्षति मानते हुए तत्कालीन आरएमओ जो कि सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक का कार्य भी देख रहे थे तथा वर्तमान में मेरठ के आर.एफ.सी. पद पर तैनात हैं,  डिप्टी आरएमओ और कंेद्र प्रभारियों को दोषी माना गया है। आजमगढ़ के आयुक्त कनक त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों पर विभागीय और विधिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए फाइल शासन को भेज दी है। इसी के साथ पूरे प्रकरण की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की संस्तुति की है। 

 

आयुक्त कनक त्रिपाठी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2011-12 में धान खरीद के तहत कस्टम चावल के सापंेक्ष जारी आर.सी वसूली की समीक्षा में पता चला कि वर्ष 2011-12 में कस्टम चावल भंडारण के लिए तय तिथि 31 मार्च 2013 समाप्त होने के बाद खाद्य विभाग का 32600 ़94 एमटी चावल अब भी मिलों पर बकाया है। इसका मूल्य 72 ़82 करोड है। प्रकरण में आरएफसी के माध्यम से केंद्र प्रभारी, बकाएदार चावल मिल, मिल पर बकाया कुल कस्टम चावल और उसकी धनराशि और अब तक इसके सापेक्ष की गई वसूली आदि बिदुंओं की जांच कराई गई। पाया गया कि आजमगढ़ के 12 क्रय कंेद्रों से संबद्व राइस मिलों पर 5606 ़73 एमटी चावल बकाया है। इसकी धनराशि 1252 ़39 लाख रूपये धनराशि होती है। इसमें अभी भी 776 ़85 लाख रूपये बकाया है। मऊ में नौ क्रय केंद्रों पर 5950 ़09 एमटी चावल बकाया है। इसकी धनराशि 1529 ़08 लाख है। इसमें 813 ़12 लाख की धनराशि अब भी बकाया है। बलिया के 12 क्रय केंद्रों पर कुल 21044 ़12 एमटी चावल बकाया है। इसकी धनराशि 4700 ़67 लाख है। 3725 ़40 लाख की धनराशि अभी तक बकाया है। 

वर्ष 2011-12 में तत्कालीन आरएफसी आरएमओं, तीनों जनपद के डिप्टी आरएमओं आजमगढ़ में 12, मऊ के नौ और बलिया में 12 कंेद्र प्रभारियों केे विरूद्व कारवाई की संस्तुति की गई है। जांच में यह भी पाया गया कि तीनों जनपदों में 139 राइस मिलों में 80 राइस मिलों से बैंक गारंटी भी जमा नही कराई गई थी, जो कि धोर अनियमितता है। खाद्य विभाग को 53 ़15 करोड की वित्तीय क्षति हुई है। देखने का विषय है कि 53 करोड़ के घोटाले के बावजूद भी शासन स्तर से ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की पदोन्नति कर मेरठ सम्भाग में तैनात किया गया है।  अधिकारियों के द्वारा खाद्य विभाग के अनुभाग-1 में पत्रावली को दबा दिया गया प्रतीत होता है। जिसकी जांच होनी आवश्यक है। 

 

मेरठ सम्भाग में भी केन्द्र रजपुरा पर हुए खाद्यान्न घोटाले की जांच में भी मेरठ के सम्भागीय विपणन अधिकारी श्री दिनेश चन्द मिश्र व सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री पंकज चतुर्वेदी तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी के विरूद्ध मेरठ मण्डल के आयुक्त श्री प्रभात कुमार जी द्वारा संयुक्त आयुक्त (खा़द्य) मेरठ मण्डल से जांच करायी गई थी उनके द्वारा श्री दिनेश चन्द मिश्र सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी को भी दोषी माना था, लेकिन इनके द्वारा शासन स्तर पर खाद्य विभाग के अनुभाग-1 में सेंटिग गेंटिग कर अपने विरूद्ध होने वाली कार्यवाही को पत्रावली सहित दफना दिया गया है। 

आर.एफ.सी व सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्र मेरठ द्वारा मेरठ सम्भाग में भी खेला जा रहा शासन को वित्तीय हानि पहुँचाने का खेल। 

मेरठ के आर.एफ.सी श्री अखिलेश पाण्डे के द्वारा अपने भतीजें को भी मानव संशाधन में दिखाकर केन्द्र नोयडा पर अतुल्य पाण्डे के नाम से भुगतान प्राप्त किया इसी प्रकार आर.एम.ओ. मेरठ श्री दिनेश कुमार मिश्र के द्वारा भी केन्द्र परीक्षितगढ़ पर धान खरीद में पवन कुमार के नाम से बिल न0 13 दिनांक 11.12.2017 में 13200/- रूपये का भुगतान प्राप्त किया जिसका एकाउण्ट न0 38820100007774 बैंक ऑफ बड़ोदा से लिया है। सूत्रों के अनुसार पवन कुमार नामक व्यक्ति इनका पर्सनल ड्राईवर है जो कि इनके गृह निवास रायबरेली में रहता है। आपको यह भी बता दें कि वर्तमान में भी शासन के द्वारा स्वीकृत कर्मचारियों के अनुसार कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन अभी भी अपनी मोनो पोली बनाकर मानव संशाधन में कर्मचारी को रखकर शासन को वित्तीय हानि पहुँचायी जा रही है। यहां तक कि सम्भाग में मुख्यालय पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्रीमती रमण लता, श्रीमती शशी शर्मा तथा विपणन निरीक्षक पवन धामा जिन्हें अनाधिकृत रूप से कार्यालय अधीक्षक के पद पर तैनात किया हुआ है व श्रीमति अचैना चाहल आदि तैनात हैं और केन्द्रो पर लिपिक जो कि स्थापना का भी कार्य देख रहे हैं उन्हें वसूली हेतु केन्द्र हस्तिनापुर पर भी लगा रखा है। इसी प्रकार मेरठ सम्भाग के कई केन्द्रो पर लिपिकीय कर्मचारी आयुक्त महोदय के आदेश के विपरीत कार्य कर रहे हैं। यहाँ तक कि विवादित रहे क्षेत्रीय विपणन अधिकारी शरत चन्द शर्मा जिन के विरूद्ध शासन स्तर पर आय से अधिक सम्पत्ति की जांच भी श्री अर्चना अग्रवाल खाद्य आयुक्त द्वारा जारी की गई थी जिसे इनके द्वारा भी उनके स्थानान्तरण के बाद दबवा दी गई और धीरे से इन आई.ए.एस. अधिकरियों की रिपोर्ट को हटवाकर विभागीय अधिकारी से निबटवा दी गई जिसकी पुनः खुली जांच होनी चाहिए, जो कि अगस्त में सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें कार्यालय में बुलाकर ठेकेदारों की नियुक्ति कराने में मशविरा लिया जा रहा है।   

 

मेरठ सम्भाग में डोर स्टैप डिलीवरी में निरन्तर लगभग 27 बार विज्ञापन प्रकाशित कराये गये जिससे वर्ष में लाखों का छोटे बड़े साप्ताहिक समाचार/दैनिक समाचार पत्र तथा पाक्षिक समाचार पत्रों में विज्ञप्ति देकर लाखेों का भुगतान किया गया है और अभी तक टेण्डर मंजूर नही हुए हैं। मेरठ सम्भाग में डोर स्टैप डिलीवरी के लिए मात्र 6-7 व्यक्तियों के द्वारा विभाग में रजिस्टेªशन कराया है। टेन्डर भी पंजीकृत ठेकेदारों को ही डालना है जिन पर निविदायें प्रकाशित कराकर लाखों का भुगतान धान/रबी खरीद में किया गया है जिसके लिए कौन दोषी है। क्या माननीय मुख्यमन्त्री जी इस ओर ध्यान देंगे और अपने ही विभाग में चूना लगा रहे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। पंकज चतुवेदी सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी , मेरठ का स्थानान्तरण होने के बाद भी अभी तक नये स्थान पर पद ग्रहण करने के लिए कार्यमुक्त नही किया गया है। 

श्री पंकज चतुर्वेदी के द्वारा अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर वित्तीय हानि पहुँचायी। स्थानान्तरण होने के बाद भी कार्यमुक्त नही  हो रहे-

 

श्री ऋृषि कान्त सेवा निवृत्त विपणन निरीक्षक के पेन्शन प्रपत्र 9 लाख की रिकवरी होने पर भी सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी (खाद्य) मेरठ श्री पंकज चतुर्वेदी के द्वारा अपने अधिकार का दुरूपयोग करते हुए अपर निदेशक पेन्शन एवं कोषागार को पेन्शन प्रपत्र अग्रसरित किये गये जबकि विभाग में सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक श्री अखिलेश पाण्डे नियुक्त थे। यह जानते हुए भी कि 9 लाख की रिकवरी श्री गौड़ पर है फिर भी इनके विरूद्ध 350 ए में कार्यवाही न कर पेन्शन निर्धारित करा दी गई। जबकि मात्र 6 लाख की उपादान राशि स्वीकृत की गई है। तीन लाख की राशि बिना किसी हैड में जमा कराये शासन को वित्तीय हानि का प्रयास किया गया और सम्भागीय वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी के द्वारा अपने अधिकारो का दुरूपयोग कर शासन को वित्तीय हानि पहुँचायी गयी है। खाद्य विभाग मेरठ कार्यालय का यह गत्भीर मामला है जिसकी जांच कम से कम मण्डलायुक्त स्तर के अधिकारी से कराने हेतु विभाग के कर्मचारी द्वारा शासन को लिखा है। देखना है शासन भी इस ओर ध्यान देता है अथवा इसे रददी की टोकरी में डाल देंगा।