डीएम अदिति सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 207 पोव्वा इम्पैक्ट विस्की फोर सेल इन हरियाणा अवैध शराब बरामद की है पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है । जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,राजेन्द्र कुमार(प्र०आ०सि०),मो०मुज़म्मिल, पंकज चौधरी ,मनोज कुमार, जगदीश कांडपाल (आ०सि०) को साथ लेकर मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर विगत शाम को पारपा गाँव स्थित भट्टे के पास में दबिश के दोरान बोबी पुत्र कालू के घर से 207 पोव्वा इम्पैक्ट विस्की फोर सेल इन हरियाणा मारका शराब बरामद की अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 मे थाना धौलाना मे मुकदमा पंजी० कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से जनपद में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है। यह अभियान जनपद में निरंतर रूप से संचालित है और यदि कहीं पर भी अवैध शराब में सम्मिलित कोई भी व्यक्ति पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.