हापुड़। शासकीय अधिवक्ता (फ़ौजदारी) से रंगदारी रंगदारी मांगने व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज अधिवक्ताओं ने कचहरी में हड़ताल रखी और अपना विरोध जताते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी ने नव ज्योति कॉलोनी निवासी कृष्णकांत गुप्ता जो शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हैं की कनपटी पर पिस्टल तानते हुए ₹300000 की रंगदारी मांगी है रंगदारी न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.
इस मामले में कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की भी चेतावनी दे दी है.