परीक्षितगढ़ । अखिल विद्या समिति द्वारा नगर के गान्धारी सरोवर प्रांगण में जरूरतमन्दो को गर्म कपड़े वितरण किये गए। समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला ने बताया कि इस बार समिति द्वारा निर्धन जरूरतमंद लोगो को गान्धारी सरोवर पर पर हर रविवार को कपड़े वितरण किये जाएंगे।जो भी जरूरतमन्द वस्त्र लेना चाहता है वो समिति के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं ।कार्यक्रम में पूनम रुहेला, डॉ भावना शर्मा,मा शयाम सिंह महालवार,स्वाति चौधरी, संगीता प्रजापति,काजल चौधरी, मा मनोज शर्मा,नरेंद्र शर्मा,सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू आदि उपस्थित रहे।