बांदा (उप्र), जिला मुख्यालय में बुधवार की शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में ट्रक से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गयी है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पहली घटना में सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास एक दुकान में चाय पी रहे गुगौली गांव निवासी राजगीर मिस्त्री मूलचन्द्र (60) को एक तेज रफ्तार से चल रहे ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस घायल को अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सिंह ने बताया कि दूसरी घटना में शाम को क्योटरा मुहल्ले के पुराने चीर घर के पास मवई खन्ना गांव निवासी 32 वर्षीय एक युवक की ट्रक से कुचलने पर मौत हो गयी है।
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दो अलग-अलग मामले दर्ज कर दुर्घटना करने वाले अज्ञात ट्रकों और उनके चालकों की तलाश की जा रही है।' एक अन्य घटना में फतेहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि जबरापुर गांव में संचालित निजी स्कूल की बस से कुचल कर बुधवार को बरछाडंडिया गांव निवासी बंशस्वरूप के दो साल के बेटे अंशु की मौत हो गयी है। दुर्घटना करने वाली बस को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।