Friday, November 29, 2019

औरंगाबाद पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की

औरंगाबाद मनोज गुप्ता कैमरामैन


औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गिरफ्तार 50 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत करीब दो लाख मय छोटा हाथी गाड़ी बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार  अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में शुक्रवार  को प्रभारी निरीक्षक  ध्रुवभूषण दुबे ने उ०नि०अवधेश कुमार उ०नि०ओमलता सिपाई राजेन्द्र कुमार प्रदीप कुमार चालक सुनील कुमार  के साथ थाना क्षेत्र में देख रेख शांति व्यवस्था एवं सदिगध  वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे जैसे ही ग्राम भावसी  को जाने वाले रास्ते पर नहर बंबे की पुलिया पर पहुंचे तो उसी समय भावसी की तरफ से एक छोटा हाथी बंद बॉडी को आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो छोटा हाथी में सवार तीन व्यक्ति कूद कर भाग गए तथा छोटे हाथी में सवार एक अभियुक्त कलुआ पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम मेथना  जगतपुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर को समय करीब प्रातः में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की छोटा हाथी गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें से 50 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत करीब ₹200000 बरामद हुई तथा एक छोटा हाथी आगे गाड़ी नम्बर डीएल 1 एलवी 9883 वह पीछे नम्बर डीए  ल 1 एलवी 9893 लिखा हुआ था उस गाड़ी में  ,50 पेंटी क्रेजी रोमियो विहसकी अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बरामद शराब के बारे में पूछताछ पर बताया कि यह हिमाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब है जिसको वह अपने फरार साथी लाला उफ्र अमीरचंद्र पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम जौट थाना औरंगाबाद बुलंदशहर व रमन पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम खनौदा थाना औरंगाबाद बुलंदशहर एवं छोटा हाथी चालक नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर अरुणाचल हरियाणा राज्य से  कम कीमत पर शराब की तस्करी कर अपने आथिक लाभ हेतु अधिक कीमत में आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहा था अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने की लिए एवं धोखा देने के उद्देश्य से छोटा हाथी पर आगे पीछे निम्न निम्न नंबरों की फर्जी प्लेट लगा रखी थी तथा छोटे हाथी पर मदर डेयरी लिख रखा था गिरफ्तार अभियुक्त कलवा वे फरार अभियुक्तगण पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पर मु०अ०स० 432/19 धारा 60 /,63 /72 आबकारी अधिकारी वह  धारा 420 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है