Thursday, November 28, 2019

बक्सर जेल पर तैनात सुरक्षाकर्मी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी



बक्सर, बिहार के बक्सर जिला स्थित केंद्रीय कारागार के दक्षिणी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।




बक्सर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि जख्मी गृह रक्षक मनु सिंह को पैर में गोली लगी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
उन्होंने यह वारदात जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारे पर किए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि पूर्व में जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जेल में बंद कुछ कैदियों ने अनशन की अफवाह उड़ाई थी। जब इससे बात नहीं बनी तो उनके ही कुछ साथियों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया होगा।
पूर्व में भी बक्सर जेल के सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गयी थी जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस जेल के उत्तरी गेट से आम लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था।
वारदात की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस अधिकारी सतीश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने वारदात स्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहनतापूर्वक जांच की।