जोधपुर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पुलिस के साथ मिलकर बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र में एक घर से 45 किलोग्राम चूरापोस्त और ट्रामाडोल की 50,000 गोलियां जब्त की है।
एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ को नशीले पदार्थ की बड़ी खेप के बारे में सूचना मिली थी जिसे रंजीतपुरा गांव में एक घर में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना को बज्जू पुलिस के साथ साझा किया गया और पुलिस तथा बीएसएफ की 57 बटालियन ने घर पर छापा मारा।
इस दौरान टीम को 45 किलोग्राम चूरापोस्त और ट्रामाडोल की 50,000 गोलियां मिली। मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में जांच चल रही है।