Tuesday, November 5, 2019

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर रेफर

 



माधौगंज
चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर दुकान जा रहे भतीजे को बोलैरो ने टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल को डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
थानाक्षेत्र के ग्राम सहिजना निवासी मोहम्मद जैबरिन सोमवार सुबह 8:30 बजे अपने चाचा अंसार के साथ बाइक पर सवार होकर रुदामऊ के कुरनिया स्थित दुकान को जा रहा था। दुकान के ही सामने कटरा बिल्हौर रोड बिलग्राम से कस्बे की ओर आ रही बोलैरो ने सामने से टक्कर मार दी। चाचा किसी तरह बच गया उसके मामूली चोट आई पर भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से युवक को सीएचसी ले गए जहां हालात नाजुक देख डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बोलैरो को थाने ले आई। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


 निशांत शुक्ला रिपोर्ट