Wednesday, November 27, 2019

ब्रेनस्टॉम संस्थान के दो दिवसीय शिविर में छात्रों ने मस्तिष्क व्यायाम सीखें

मीरापुर :- कस्बे ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय मस्तिष्क व्यायाम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली से आए प्रशिक्षिकों ने विद्यालय के बच्चों को योग एवं ध्यान तथा आखों पर पट्टी बांधकर रंगो एवं अक्षरों की पहचान करना सिखाया।

" alt="" aria-hidden="true" />ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित मस्तिष्क व्यायाम शिविर में कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय कार्यशाला में ब्रेनस्ट्रॉम के संस्थापक राहुल शर्मा व प्रशिक्षक आशिमा ने बच्चों को ब्रेन जिमए डांसए ध्वनि तरंगो के माध्यम से योग एवं ध्यान की क्रिया कराई। इस दौरान राहुल शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था स्कूली बच्चों के लिए कार्य करती है। उन्होने बताया कि मिड ब्रेन एक्टिवेशन ध्यान और विज्ञान के संयोग से विकसित एक विशेष तकनीक है। जिसके द्वारा सबसे पहले बच्चे के दिमाग को अल्फा तरंग की स्टेज में लाया जाता है। इस स्थिति में मिड.ब्रेन चेतन एवं अवचेतन मन के बीच ब्रिज का काम करने लगता है। फिर एक खास तरह की ब्रेन.वेब्सए विशिष्ट ध्वनि तरंगें सुनवाई जाती हैं। जिससे मिड.ब्रेन के न्यूरॉन सेल्स सक्रिय हो जाते हैं। मिड.ब्रेन सक्रिय होने से यादाश्तए ध्यानए कल्पनाशक्तिए रचनात्मकता और जल्दी पढ़ने की कला जाग्रत हो जाती है। सभी इंद्रियां एक साथ आब्जेक्ट को महसूस कर मस्तिष्क को सूचना देने लगती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजय गुम्बर का विशेष योगदान रहा। शिविर में छात्र अकालजोत सिंहए मनस्वी धीमानए अवनिए जसप्रीतए कृष्णा माहेश्वरीए मान्या माहेश्वरीए नविशए निपुलए राम आर्य व श्रीकांत आदि मौजूद रहे।