बुलंदशहर :- बुलंदशहर में भी होमगार्ड की हाजिरी में फर्जीवाड़ा कर हर माह लाखों रुपये का घपला एसपी सिटी की जांच मे उजागर हुआ है। एसपी सिटी की जांच में प्लाटून कमांडर, कंपनी कमांडर, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा 10 थाना-कोतवाली में फर्जी तरीके से मस्टररोल तैयार कर वेतन लेने का मामला सामने आया है।
एसपी सिटी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी ने मामले की विवेचना के लिए सीओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है।
उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिला बुलंदशहर में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एसपी सिटी को जांच सौंपी।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव की प्रारंभिक जांच में कोतवाली देहात, स्याना, नरसेना, खानपुर, बीबीनगर, पहासू, कोतवाली खुर्जा नगर, खुर्जा देहात, अरनियां एवं जहांगीरपुर थाना में होमगार्ड विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा फर्जी तरीके से मस्टररोल तैयार कर फर्जी वेतन आहरित किए जाने का मामला सामने आया।
एसपी सिटी ने होमगार्ड के रोस्टर-ड्यूटी रजिस्टर, मस्टर रोल, हाजिरी रजिस्टर, थानों की जीडी एवं अन्य अभिलेखों का मिलान किया तो करीब 70 होमगार्डों की फर्जी डयूटी लगाकर प्रति माह उनका वेतन निकाले जाने का पता चला है।
एसपी सिटी ने नगर कोतवाली में प्लाटून कमांडर और कंपनी कमांडर एवं अधिकारी-कर्मचारियों पर केस दर्ज कराया है।
होमगार्ड की फर्जी डयूटी लगाकर वेतन निकाले जाने का मामला सामने आया है। एसपी सिटी की प्रारंभिक जांच के आधार पर नगर कोतवाली में अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुकदमे की विवेचना एसआईटी करेगी। - एसएसपी