मेरठ। आज गढ़ रोड स्थित पी० जी ० एम० इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने 'फिट इंडिया स्कूल सप्ताह' उत्साहपूर्वक मनाया | बच्चों ने शारीरिक शिक्षा के तहत योगा, स्पोर्ट्स व एरोबिक्स सम्बंधित एक्टिविटीज में भाग लिया|
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरा त्यागी जी ने बताया कि 'फिट इंडिया मूवमेंट' देश को फिट और स्वस्थ रहने के लिए केवल आंदोलन ही नहीं बल्कि खेल केक्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर करके विश्व में अपनी जगह बनाना भी हैं |
कोर्डिनेटर तरन गुप्ता, आरती बंसल व स्पोर्ट्स टीचर सोहनपालसिंह का योगदान रहा| शिक्षिक प्रीती, चारु, राहुल, रोहित, सुमित आदि उपस्थित रहे