Wednesday, November 27, 2019

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा : हम वापसी करेंगे

मुंबई,  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे।
पेशे से बैंकर अमृता ने ट्वीट किया, ''पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!'
उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, ''आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।''
मराठी में भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता है ।