हापुड़। जहां एक ओर सरकार द्वारा वृक्षारोपण के लिए प्रदेश जनपद व्यक्ति तहसील स्तर पर अभियान चलाकर जन जागरूक किया जा रहा है वही जनपद हापुड़ में अभियान को पलीता भी लगाया जा रहा है. पेड़ों को काटकर किया जा रहा है वायुमंडल से खिलवाड़। अधिकारी क्यो नही करते इन सैकड़ो की तादाद में लकड़ियों की अवैध रूप से खोले बैठे टालो पर कार्यवाही। आम लोगो को होती है निकलने में परेशानी। वही कईं बार ओवर लोड भरकर जाते वक्त ट्रकों से हो गयी है कई घटनाएं घटनाये। पुलिस प्रशासन वन विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वह इन लकड़ी के सौदागरओ ठेकेदारोंं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ताकि इन बच्चों को बचा जा सके