Monday, November 25, 2019

धन्वन्तरि भवन में आयोजित हुआ संरक्षण दिवस

मेरठ।  आज सीता भारती हायर सैकण्डरी स्कूल, धन्वन्तरि भवन, जयदेवी नगर मेरठ में जिला एकीकरण समिति मेरठ द्वारा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण एवं प्रदूषण जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा की गयी और छात्र-छात्राओं को निःषुल्क बैग वितरण किये गये। कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण की दिषा में कार्य करने का सभी का आहवान किया साथ ही उन्हांेने सभी से कम से कम एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल करने की अपील की। सभी ने पर्यावरण पर कार्य करने का संकल्प लिया। 

पर्यावरणविद गिरीष शुक्ला ने घटते जलस्तर और बढते प्रदूषण पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि वर्तमान समय हमें भविष्य के खतरे के प्रति सचेत कर रहा है। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम जल संचय की दिषा में कार्य करें। समाजसेवी सरदार सर्वजीत सिंह ने भी सभी उपस्थित गणमान्यों से पर्यावरण व बढते प्रदूषण के प्रति गंभीर होने की बात कही।

 

मंच संचालक प्रधानाचार्य डा0 गौरव पाठक ने किया।

 

कार्यक्रम संयोजक डा0 ब्रज भूषण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।  

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा0 ब्रज भूषण शर्मा, कार्यक्रम के सहसंयोजक डा0 गौरव पाठक, खंड षिक्षा अधिकारी मेरठ, चरण सिंह, प्रषांत कौषिक, तरूण शर्मा, फरमानुददीन सिद्दीकी व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।