हरदोई ! उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने कहा है डिजिटल वॉलिंटियर्स पुलिस कि एक मजबूत कड़ी है, जिसके माध्यम से हमको गांव के दूरदराज के इलाकों में छोटी सी छोटी घटनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही तमाम ऐसी चीजें भी पता चलती है जिससे कि पुलिस को काम करने में बहुत ही आसानी होती है । हरदोई पुलिस लाइन में बने भव्य पंडाल में पुलिस डिजिटल वालंटियर ग्रुप की एक बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि मौजूदा डिजिटल युग में आज वॉलिंटियर्स की बहुत ही जरूरत है जो कि हर थाने में गठित हो चुकी है। पुलिस के इस पैटर्न से आपसी समन्वय, भाईचारा, छोटी से छोटी घटना की सुराग रस्सी व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती है जिससे पुलिस का काम आसान हो जाता है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डिजिटल वालंटियर ग्रुप के कुछ सदस्यों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और उनके सुझाव भी सुनें । उक्त अवसर पर उन्होंने जिले के पांच डिजिटल वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी , समेत सभी सर्किल अफसर, सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे डिजिटल वॉलिंटियर्स ग्रुप की बैठक का संचालन सीओ हरियावां नागेश मिश्र ने किया ।
निशांत शुक्ला रिपोर्ट