Thursday, November 28, 2019

एसएसपी ऑफिस के सामने आरोपी युवक के पिता की पिटाई

मेरठ। जनपद के दौराला से 20 नवंबर को अपहृत किशोरी के अपहरण के मामले में गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर जमकर बखेड़ा हुआ। किशोरी की मां ने अपहरण के आरोपी युवक के पिता को सरेआम चप्पलों से पीटा। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही।
बता दें कि दौराला क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के युवक ने 20 नवंबर को अपहरण कर लिया। किशोरी के परिजनों ने दौराला थाने में आरोपी युवक सौरभ, युवक के पिता चंद्रपाल, मां सरिता और एक अन्य के खिलाफ 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।