Tuesday, November 5, 2019

गन्ना समय से बिक्री कर खेतों में अगली फसल की तैयारी करें जिलाधिकारी

 


जिलाधिकारी पुलकित खरे ने तहसील शाहाबाद के अन्तर्गत लोनी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ पूजा के उपरान्त फीताकाट कर एवं पेराई मशीन में गन्ना डाल कर व पेराई मशीन का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषकों से कहा कि लोनी चीनी मिल ने पूर्व वर्ष के एक सप्ताह पहले ही पेराई सत्र प्रारम्भ किया गया है और गन्ना किसानों को शतप्रतिशत गन्ना भुगतान कर लक्ष्य की प्राप्ति की थी। उन्होने कहा कि जल्दी पेराई सत्र शुरू होने से किसानों को लाभ होगा और वह अपना गन्ना समय से बिक्री कर खेतों में अगली फसल की तैयारी कर सकेगें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गन्ना मिल अधिकारियों से कहा कि पिछलें वर्ष की भांति ही समस्त छोटे-बड़ें किसानों का गन्ना पूरी जिम्मेदारी के साथ क्रय करें और साथ ही किसानों द्वारा बिक्री किये गये गन्ने का भुगतान भी करते जायें और गन्ना क्रय के दौरान मिल में किसानों के लिए पेयजल तथा जानवरों के लिए चारे आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। गन्ना पेराई सत्र प्रारम्भ अवसर पर अजंवा चीनी मिल के कुलदीप सिंह, हरियावां के प्रदीप त्यागी, लोनी के पंकज सिंह तथा रूपापुर चीनी मिल के पी0के0 सिंगल, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान तथा भारी संख्या में गन्ना किसान आदि मौजूद रहें।


 निशांत शुक्ला रिपोर्ट