Wednesday, November 27, 2019

जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन रिजेक्ट करने का स्पष्ट कारण बताना होगा जिलाधिकारी

जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न 
बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक करते हुए सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के ऋण हेतु आवेदन पत्रों को अनावश्यक रूप से रिजेक्ट न किया जाय, समयान्तर्गत ऋण स्वीकृत नहीं करने का स्पष्ट कारण बताना होगा। जिलाधिकारी ने ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, फसल बीमा योजना, एफएलसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्वतः रोजगार योजना की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को अविलम्ब निस्तारण कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए।
  प्रधानमंत्री जनधन, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना का लक्ष्य से अधिक हो चुका है। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा, एलडीएम विजय गांधी सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।