आज दिनांक 03.11.19 को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आगामी अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रस्तावित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सभागार में जनपद के मुस्लिम समाज के सम्मानित/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में 200 से अधिक मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, मुतवल्ली, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के हैड मौजूद रहें। सभी से वार्ता की गयी तथा मा0न्यायालय के निर्णय को सहज भाव से स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि प्रतिदिन मस्जिदों मेे होने वाली नमाज के पश्चात भाईचारा, सौहार्द बनायें रखने संबंधी तकरीर की जाए। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग के संबंध में भी लोगो को सचेत किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।