Sunday, November 3, 2019

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वार कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया फ्लेग मार्च

 बुलंदशहर में त्योहारो एवं अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रस्तावित निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी, नगर सहित प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय पुलिस फोर्स के दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ नगर क्षेत्र मे फ्लैग मार्च किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/सर्राफा मार्केट में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की सघन चैकिंग कराई गई। साथ ही आगामी त्योहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाने तथा अयोध्या प्रकरण के निर्णय को सहज भाव से स्वीकार करने हेतु आमजन से अपील की गयी तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। दुकानो के बाहर सडक मार्ग मे अवैध रूप से खडे वाहनो को हटवाया गया एवं पुनः अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियो/वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा व्यापारियों को अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।