जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए अयोध्या मामले में मा0 सर्वोच्च न्यायालय से आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य में अपील की गई कि किसी भी प्रकार की अफवाहों को बढ़ाया ना जाये। जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दे, किसी भी खबर के संबंध में उसकी पूर्ण सत्यता जानकर ही चलाया जाए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिला पंचायत के सभागार में आशा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, आंगनबाड़ी, चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, एनजीओ के लोगों के साथ अयोध्या मामले में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिपेक्ष्य में बैठक की गई।