हरदोई, जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज प्राथमिक पाइशाला कौढ़ा तथा जूनियर हाई स्कूल अटवा असगंवा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक पाठशाला कौढ़ा के निरीक्षण में कम्पोजिंग ग्रांट एवं खेेलकूद उपकरण खरीद में अनियमियता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये संबंधित अध्यापक आलोक कुमार को तत्काल निलम्बित कर अवगत करायें।
निरीक्षण में सहायक अध्यापक पायल मलिक एवं रसोईया निर्मला के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि दोनो का मानदेय रोका जाये।
जूनियर हाई स्कूल अटवा असगंवा के निरीक्षण में सहायक अध्यापक निर्जला वर्मा, दीप्ती राजवंशी तथा निलम कुमार के अनुपस्थित मिलने पर श्री खरे ने बीएसए को निर्देश दिये कि सभी अध्यापकों का मानदेय तत्काल प्रभाव रोकें तथा पर्यवेक्षण कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को कठोर चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिये कि पर्यवेक्षण कार्य को गुणवत्ता परक करें और इसमें लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनो विद्यालयों में रसोईघर, प्रयोग होने वाले मसाले, तेल, आटा, चावल आदि की गुणवत्ता को देखा तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मिड-डे मील दिया जाये और बच्चों को सभी अध्यापक अपने विषय अनुसार गुणवत्तापरक शिक्षा दें।
निशांत शुक्ला रिपोर्ट