मेरठ। विकास क्षेत्र रजपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा द्वारा छात्र-छात्राओं को निःषुल्क स्वेटर वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःषुल्क मध्या
न्ह भोजन, किताबें, जूते आदि के साथ-साथ शीत ऋतु में स्वेटर देने की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति से हुयी। विद्यालय में कुल पंजीकृत 206 छात्र-छात्राओं में से 145 छात्र/छात्राओं को आज स्वेटर वितरित किये गये।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान रखते है और प्रदेश व केन्द्र सरकार इन दोनो ही महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्य कर लाभ पहॅुचा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःषुल्क स्वेटर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बेसिक षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया कि स्वेटर की गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। इसलिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे स्वेटर अच्छी गुणवत्ता के हो यह सुनिष्चित किया जाये अन्यथा षिकायत प्राप्त होने पर जॉचोंपरान्त दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक प्रषिक्षण श्रीमती रष्मि अहलावत ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय चरन सिंह, ग्राम प्रधान कमालपुर, अफनैन खान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक अब्दुल समद खान, डीडीओ डी0एन0 तिवारी एवं ई0अ0 मंजू रानी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।