जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सिकन्द्राबाद में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों से भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी, सामान्य ओपीडी, पुरूष एवं महिला वार्ड, प्रसव कक्ष सहित दवा-स्टोर का गहनता से निरीक्षण कर स्टाॅक चैक कराया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत डिलीवरी होने के पश्चात मिलने वाले लाभ के संबंध में संबंधित तीमारदारों से वार्ता कर पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लिए निर्धारित धनराशि उपलब्ध कराने के संबंध में अधीक्षक से वार्ता कर भुगतान में देरी न कर तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले नास्ता व खाना के संबंध में वार्ता कर डाइट चार्ट डिस्प्ले कराने के साथ ही मैन्यू के अनुसार वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वैक्सीन फ्रीजर रूम का गहनता से निरीक्षण कर निर्धारित तापमान के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, अधीक्षक डाॅ0 एम0पी0 सिंह सहित सभी डाॅक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।