Wednesday, November 27, 2019

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की सौभाग्य योजना के मीटर लगाने की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी


बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट कक्ष में विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए सौभाग्य योजना के अंतर्गत जनपद के निर्धारित लक्ष्य 26 हजार कनेक्शन के सापेक्ष मात्र 8 हजार कनेक्शन हुए हैं, शेष 18 हजार कनेक्शन पूर्ण करने के लिए 31 दिसम्बर 2019 तक का समय देते हुए एलएंडटी के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज को प्रतिदिन 600 कनेक्शन कर मीटर लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने अधीक्षण अभियंता को यह भी निर्देश दिए कि यदि एलएंडटी द्वारा 600 मीटर नहीं लगाए जाते हैं तो इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाय।
       फीडर सेपरेशन वर्क के अंर्तगत 97 में से 88 पूर्ण हो गए हैं, शेष 9 फीडर कार्य पूर्ण करने के लिए अगले महीने दिसंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। एबीसी डालने का कार्य 706 गांवों में किया। जाना है, इसमें से जिन गांवों में कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सूची तथा  इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ब्लॉकवार योजना / सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
   एचवीडीएस वाले शेष 218 ग्रामों की कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट में विद्युत ट्रिपिंग होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अवर अभियंता को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री आरपी सिंह सहित सभी अधिशासी अभियंता, एलएंडटी के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज उपस्थित थे।