बिलग्राम।क्षेत्र के राजघाट व बेरिया घाट का भ्रमण कर कार्तिक पूर्णिमा हेतु घाट व मेले का स्थान चिन्हित किया , उन्होने राजघाट पर दुकानें लगाने व घाट की बैरिकेटिंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।बिलग्राम ही नहीँ वरन जनपद हरदोई के सबसे आधिक श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए राजघाट आते हैं , जहाँ बहुत बडा मेला भी लगता है । जिसके लिए प्रशासन व जिला पंचायत ने व्यवस्था के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं । इस क्रम मे एस डी एम राम विलास यादव ने भ्रमण के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि राजघाट के पहुंचने वाले मार्ग के पश्चिमी छोर पर श्रद्धालुओं के लिए घाट का चयन किया गया है । और जिला पंचायत कर्मियों को बैरिकेटिंग के निर्देश दिए हैं । एस डी एम के मुताबिक ग्रामीणों से जानकारी कर कम गहरे स्थान पर घाट बनाया गया , वहीं स्थानीय स्तर पर नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा पार्किग स्थल के अलावा दुकानों के लिए भी स्थान को चिन्हित कर दिया गया है । यातायात व्यवस्था पूर्व की भाँति एकल मार्ग व्यवस्था रहेंगीं । जाने वालों के लिए गुलाबवाडी चुंगी से रहुला मार्ग की ओर से राजघाट और लौटने वाले वाहन सीधे कन्नौज मार्ग से वापस आएंगे ।मल्लावा क्षेत्र के बेरिया घाट पर व्यवस्था कर घाट के स्थान को चिन्हित करने की जानकारी भी एस डी एम ने दी । भ्रमण के दौरान विधायक प्रतिनिधि नीरज विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
निशांत शुक्ला रिपोर्ट