ग्राम नीमका मे भाजपा नेता राहुल नीमका के आवास पर आयोजित कार्यक्रम मे पिछडा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त केन्द्रिय राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार केन्द्र व प्रदेश मे लगातार विकास के लिए कार्य कर रही है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व गुरू बना दिया है । अब विश्व में भी भारत का डंका बज रहा है। और बिना भेद भाव के विकास कार्य हो रहे है। भाजपा मे ही दलितो , पिछडो व अन्य वर्गो का हित सुरक्षित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन अमित मोहन टीपू व संचालन अरूण नीमका ने किया।
इस मौके पर टीटू जाटव बीडीसी, पूर्व प्रधान नत्थू सिह, ब्रहमपाल, सुरेन्द्र, राजू, सुनील जाटव, सतीश, कृष्णपाल संतरपाल , प्रमोद सहित दो सौ दलितो ने बसपा को छोडने की बात कहते हुए भाजपा मे शामिल हुए। लोकेश प्रजापति व अरूण नीमका ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया।