Wednesday, November 6, 2019

लाभप्रद योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही उपलब्ध कराया जाए. आशीष सिंह

निशांत शुक्ला रिपोर्ट


*भूमाफियाओं के विरूद्व एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही करें:- पुलकित खरे*


बिलग्राम. तहसील में  आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस भूमि विवाद आदि की प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में बिलग्राम-मल्लावां के मा0 विधायक आशीष सिंह आशू ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि भूमि विवाद से सम्बंधित प्रकरणों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी गांव में जाकर मौके पर ही गुणवत्ता परक करें तथा प्रदेश सरकार की लाभप्रद योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही उपलब्ध कराया जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विद्युत विभाग की प्राप्त शिकायतों के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि गांव के खराब ट्रांस्फारमर एवं विद्युत लाइनों को तत्काल ठीक कराये तथा शहर एवं गांवों में रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति करायें। राशन वितरण से संबंधित शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि नियमित राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों को चिहिंत करें और उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। पेंशन के संबंध में उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वृद्वों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की पेंशन किसी कारण बन्द हो गयी है उनकी जांच कराकर उन्हें पुनः पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा नये पेंशनरों के लिए कैम्प कर उनके फार्म आदि भराकर स्वीकृत हेतु शासन को भेजना सुनिश्चित करें।
गरीबों के पट्टे एवं सरकारी भूमि पर कब्जों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में गरीबों की पट्टे एवं चकरोड व अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालें दबंगों तथा भूमाफियाओं को चिहिंत करें और उनके खिलाफ एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने मा0 विधायक के साथ कृषि विभाग द्वारा लगाये गये लगाये गये कृषि यंत्र मेले का निरीक्षण किया तथा किसानों से कहा कि इस मेले में अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त का लाभ उठायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन, उप जिलाधिकारी बिलग्राम रामविलास यादव, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, आरईएस सहित अन्य समस्त विभाग के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं आदि उपस्थित रहे।