हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
बिलग्राम हरदोई । फारूकी आढ़त के पास नवनिर्मित मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का हुआ उद्घाटन बुधवार को किया गया पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने बताया है कि इस नवनिर्मित हास्पिटल से पुरूष व महिलाओं को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी चिकित्सालय में मरीजों को भर्ती करने में बेड की समस्या का सामना करना पड़ता था वह समस्या अब समाप्त होगी और महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मरीजों की समस्याओं का समाधान चिकित्सक द्वारा सुगमता पूर्वक किया जायेगा उन्होंने कहा कि कस्बे में मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की स्थापना होने पर डाक्टर के रहने के लिए आवासीय एवं विश्राम कक्ष की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी राजेश यादव ने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल से महिला मरीजों को बेहतर ढंग से चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी यहां जल्द ही इतनी जनसंख्या को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए बिलग्राम मां हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कस्बा वासियों के लिए खुशखबरी से कम नही है इस मौके पर डा. श्याम सिंह एम बी बी एस जरनल सर्जन
डा. विवेक वर्मा ए बी बी एस हाड्डिय विशेषज्ञ
डा. दया राम वर्मा ए बी बी एस जरनल सर्जन
डा. प्रिया सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ व स्टाप दिवाकर सिंह अस्टेड डाक्टर राघवेन्द्र सिंह यादव बी फार्मा शिवानी सिंह स्टाप नर्स रितिका वर्मा प्रियंका यादव व
सुबोध् यादव (टीटू) डायरेक्ट ऑफ़ मैनेजेर राजेश् यादव् जी पूर्व जिला अध्यक्ष सपा०श्री कप्तान सिंह यादव् डा०श्याम् सिंह डॉ०विवेक् वर्मा आये हुए सभी सम्मानित लोगो को मिष्ठान वितरित किया गया डॉक्टर व महिला डॉक्टर सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा