मेरठ। आज बेटियां फाउंडेशन ने पीवीएस ऑफिस पर मलिन बस्तियों के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक लाइब्रेरी बनाई जिसमें बच्चे अपनी रुचि अनुसार छोटी छोटी कहानियों से नैतिकता व संस्कार का पाठ सीख सकते हैं यही बच्चे बड़े होकर परिवार व समाज के लिए प्रभावशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि शिक्षक और किताबें बच्चे का भविष्य बनाती हैं सुधा अरोड़ा के अनुसार कहानियों को नाटक के जरिये बच्चों के जीवन मे उतारा जायेगा तो अमिता अरोड़ा बच्चों के अन्दर छिपी कला को सांस्कृतिक कार्यो द्वारा निखारेंगी।इस अभियान में डॉ क्षमा चौहान, शिवकुमारी गुप्ता, कुसुम मित्तल,विनीता तिवारी, लक्ष्मी बिंदल, अर्चना व अनिता गोयल का सहयोग रहेगा अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद करते हुए उनके विचारों की सराहना की