हरदोई नगर पालिका परिषद में आज जेई वेद प्रकाश मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर विदाई समाहरोह के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने जेई के सरल स्वभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि वेद प्रकाश जी आप हमेशा के लिए नगर पालिका परिवार में अपनी सरलता की छाप को छोड़ कर कार्यकाल पूरा करके जा रहे हैं ईश्वर से कामना करते हैं,आप हमेशा इस तरह से मुस्कुराते रहें.। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने भी अवर अभियंता वेद प्रकाश मिश्रा के कार्यों व व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि मिश्रा जी जहां भी रहें स्वस्थ रहें खुश रहें हम नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों की उनके प्रति शुभकामनाएं हैं । वरिष्ठ लेखाकार बालेश्वर मिश्र ने भी अवर अभियंता वेद प्रकाश की कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि मिश्रा जी हरदोई नगर पालिका कर्मियों के दिलों में बसे रहेंगे। नगर पालिका परिषद हरदोई के तमाम सभासदों ने भी अवर अभियंता वेद प्रकाश मिश्रा की कार्यशैली की मुक्त कंठ से सराहना की । अपने भावुक विदाई भाषण में अवर अभियंता वेद प्रकाश मिश्रा ने अध्यक्ष नगर पालिका सुख सागर मिश्रा समेत नगर पालिका प्रशासन के सभी पूर्व अध्यक्षों व नगरपालिका के सभी अधिकारी ,कर्मचारियों, सभासदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही हम अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से कर पाए । उन्होंने सभी के प्रति आभार भी जताया । अवर अभियंता वेद प्रकाश मिश्रा को नगर पालिका अध्यक्ष सभासदों अधिकारियों व कर्मचारियों ने बैंड बाजों की धुन के बीच उन को विदाई दी।
निशांत शुक्ला की रिपोर्ट