परीक्षितगढ
। सोमवार को नगर की बाल्मीकि धर्मशाला पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे बाल्मीकि समाज के नेताओ ने चेयरमेन पर बाल्मीकि समाज के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए एकता पर बल दिया। वही नगर मे सफाई कर्मियो का एक संगठन बनाया गया जिसका सपा नेता संदीप त्यागी को अध्यक्ष व बिजेन्द्र लौहरे को संरक्षक बनाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अमित मोहन टीपू ने सफाई कर्मियो पर कार्य मे लापरवाही करने व अभद्र व्यवहार करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी ।
इसी के विरोध मे सोमवार को नगर की बाल्मीकि धर्मशाला मे बाल्मीकि समाज की बैठक मे अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के राष्टृीय महासचिव विनोद बैचेन ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर सफाईकर्मियो का चेयरमेन व अधिशासी अधिकारी शोषण कर रात दिन कार्य कराकर दास बना दिया है साप्ताहिक अवकाश का विरोध करते हुए वेतन काटने पर संघर्ष की चेतावनी दी।
बिजेन्द्र लौहरे ने कहा कि एसडीएम मवाना से लिखित मे चेयरमेन द्वारा सफाईकर्मियो की समस्या व कर्मचारियो के शोषण व उत्पीडन के संबध मे अवगत कराया जा चुका है। वही बाल्मीकि समाज की राजा दरवाजा व गांधार दरवाजा स्थित धर्मशाला कब्जा करने की भी शिकायत की जा चुकी है।
वही चेयरमेन पर वेतन देने के नाम पर भी अवैध वसूली करने का आरोप लगाया।
बैठक की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विपिन मनौठिया व संचालन किशोर बाल्मीकि ने किया। इस मौेके पर सपा नेता संदीप त्यागी, बितुल त्यागी, रहीसुदीन, आशीष त्यागी सहित सैकडो बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद थे।
वही चेयरमेन अमित मोहन टीपू ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि रविवार का अवकाश स्थायी कर्मचारियो का रहता है संविदा व ठेके के कर्मचारी यदि अवकाश करेगे तो उनका वेतन काटा जायेगा।