Thursday, November 28, 2019

नियम तोड़ने वालों को एसएसपी ने हेलमेट दे नसीहत दी

बुलंदशहर : यातायात माह को लेकर रोटरी क्लब की तरफ से एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को काला आम चौराहे पर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर नसीहत दी। साथ ही उन्हें कानूनी नियम के बारे में भी बताया।


एक नवंबर से यातायात माह चल रहा है। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से रोजाना जुर्माना वसूला जा रहा है और चालान काटे जा रहे हैं। बुधवार को रोटरी क्लब फ्रेंडस के सहयोग से एसएसपी संतोष कुमार सिंह और एसपी क्राइम शिवराम यादव ने वाहन चालकों को नियम के बारे में जागरूक किया। कार चालकों को बताया गया कि सीट बेल्ट लगाना कितना जरूरी है। हादसे के वक्त सीट बेल्ट कैसे उनकी जान बचा सकती है। इसी तरह हेलमेट के फायदों के बारे में भी बताया गया। हेलमेट बांटने के बाद एसएसपी और एसपी क्राइम ने काला आम चौराहे से गुजर रहे बिना हेलमेट वालों को फूल देकर भी नसीहत दी। साथ ही चेतावनी भी दी। कहा कि यदि दोबारा बिना हेलमेट पाए जाते हैं तो उनका चालान किया जाएगा और जुर्माना अलग से लगेगा। q