हापुड़। आज नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ का निरीक्षण किया जा रहा था। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालयों के अभिलेखों का रखरखाव, गृह कर व जलकर तथा सीवर के कर निर्धारन की जानकारी प्राप्त की। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि वर्ष का 50% कर जमा किया गया है। नोडल अधिकारी ने आय व्य्य के विवरण की जानकारी प्राप्त की तथा आय के स्रोत के विषय में भी पूछा गया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गृह कर , जलकर, पार्किंग लाइसेंस व शराब की दुकानों से नगर पालिका की आय की जाती है इस पर नोडल अधिकारी ने मद वार विवरण बनाने हेतु निर्देशित किया तथा पॉलिथीन प्रतिबंध व जुर्माना की कार्यवाई निरंतर होती रहे। उन्होंने इंटर लॉकिंग पार्किंग इत्यादि के निर्माण कार्य की जानकारी ली। नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है पानी का संसाधन ग्राउंड वॉटर हैं। नोडल अधिकारी ने पार्को के संबंध में पूछा कि कितने पार्क निर्माणाधीन है इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 11 पार्को हेतु शासन को स्वीकृति भेजी गई थी जिसमें से 8 पार्क स्वीकृत हुए हैं। 4 पार्क पूर्ण किए जा चुके हैं तथा चार निर्माणाधीन है। नगरपालिका में 666 सफाई कर्मचारी तैनात हैं। नोडल अधिकारी ने वॉर्ड वार वर्गीकरण की जानकारी प्राप्त की तथा शिकायत रजिस्टर शौचालयों की उपलब्धता व रात्रि सफाई के बारे में भी जानकारी के साथ अधिशासी अधिकारी से कहा कि कूड़ा डलाव घर ठीक कराएं। डस्टबिन गीले कूड़े व सूखे कूड़े हेतु पृथक-पृथक रखवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी द्वारा जनपद हापुड़ के जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया जहां पर अधूरे निर्माण कार्य को देखते हुए नोडल अधिकारी ने गंभीरता जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि 2015 से निर्माण कार्य प्रारंभ होकर 2018 में पूर्ण किया जा चुका है उसके उपरांत भी कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक कराई जाए। उन्होंने पैथोलॉजी, ओपीडी व अन्य वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। फिजियोथेरेपी, ओटी का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि इसके संचालन में क्या समस्या आ रही है अस्पताल के संचालन में जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्य प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।