हापुड़। आज राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ का एक प्रतिनिधि मंडल निरीक्षण भवन हापुड़ में नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उपजिलाअधिकारी सदर सत्यप्रकाश से समक्ष एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा गया जिसमें जनपद हापुड़ में भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग की गई ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, जिला सचिव विजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, उपजिला कोषाध्यक्ष राजकुमार त्यागी, महिला ब्रिगेड की जिला अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम शर्मा, संगीता चौधरी उपस्थित रहे