बागपत :- बडौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव के सिंडिकेट बैंक से घपलेबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो सालों से यहां के उपभोक्ताओं के खातों से उनके खून पसीने की कमाई को कोई और नहीं बल्कि बैंक अधिकारी, कर्मचारी द्वारा निकाले जाने का आरोप है। फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। एक बार फिर से बावली गांव के ही एक किसान सुंदरलाल के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर 35 हज़ार रुपये निकाल लिये गए। इस बात से गुस्साए उपभोक्ताओं ने सीओ कार्यालय बड़ौत पहुँचकर हंगामा प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं म आरोप था कि बैंक मैनेजर व अन्य अधिकारियों की मिलीभगत के चलते लोगों के खातों से फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले निकाले जा रहे है। इनका आरोप था कि एक साल पहले भी इसी तरह से डेढ़ लाख रूपये निकाल लिये गए थे। इसके अलावा तीन और उपभोक्ताओं के पैसे फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले गए थे। बाद में जांच होने पर बैंक अधिकारी रात्रि में ही एक उपभोक्ता के पैसे घर लौटाकर आये थे।
उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि कार्यवाही नही हुई तो वे आंदोलन करेंगे। वही सीओ रामानन्द कुशवाहा का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गयी है।