नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्टोसैट-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बुधवार को बधाई दी। श्री मोदी ने कार्टाेसैट के सफल प्रक्षेपण पर ट्वीट कर कहा,“मैं इसरो टीम को पीएसएलवी-सी47 के जरिये स्वदेशी कार्टोसैट-3 उपग्रह और अमेरिका के एक दर्जन से अधिक नैनो उपग्रहों के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के लिए बधाई देता हूं। कार्टोसैट-3 हमारी हाई रिज्योलूशन इमेजिन क्षमता को बढ़ाएगा। इसरो ने एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है।” गौरतलब है कि इसरो ने आज सुबह सफलतापूर्वक उपग्रह कार्टाेसैट-3 और अमेरिका के 13 नैनो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया और उन्हें उनकी कक्षाओं में स्थापित भी किया।