भ्रामक तथ्य प्रस्तुत करने पर सहायक श्रमायुक्त का स्पष्टीकरण के निर्देश
बुलंदशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक कर अधिकतम पात्रों का पंजीकरण कराने हेतु विभाग वार आवंटित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
इस योजना के संबंध में भ्रामक तथ्य प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीओ को निर्देश दिए कि सहायक श्रमायुक्त को कारण बताओ नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्राप्त करें। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा, पीडी सर्वेश चन्द्र, सभी खंड विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।