बुलंदशहर। जिले में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। वायु प्रदूषण का कारण बन रही साबुन बनाने वाली पांच फैक्ट्रियों को नोटिस जारी कर बंदी के आदेश दिए हैं। साथ ही निरीक्षण के दौरान संचालन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोकथाम करने के लिए कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। शिकायत मिलने पर संबंधित को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही एनजीटी के नियमानुसार कार्रवाई करने में टीम जुटी हुई हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी ई जीएस श्रीवास्तव ने बताया कि वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण बन रही पांच साबुन बनाने की फैक्ट्रियों को बंदी का आदेश के साथ नोटिस जारी कर दिया गया हैं। साथ ही अग्रिम आदेश तक फैक्ट्रियों का संचालन न करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद फैक्ट्रियों का संचालन मिलता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।