Monday, November 25, 2019

पुलिस ने अवैध चाकू के साथ युवक को दबोचा

हापुड़ :-  देहात पुलिस ने अवैध चाकू के साथ युवक को दबोचा दबोच लिया है गिरफ्तार आरोपी मोहसिन मोहल्ला चेनापुरी, हापुड़ का रहने वाला है।पूछताछ में उसने बताया कि पिता के डाटने पर वह अपने पिता पर हमला करने जा रहा था ।वक्त रहते पुलिस ने मोहसिन को गिरफ़्तार  कर लिया है कोतवाली प्रभारी रविन्द्र राठी ने सख्त कार्यवाही कर आरोपी मोहसिन को जेल  भेज दिया।