खुर्जा ।पुरानी नगर कोतवाली परिसर में वर्षों से लावारिस वाहन खड़े हुए हैं। नई कोतवाली का निर्माण होने के बाद से इन वाहनों की देखरेख की सुध विभाग को नहीं है, जिसके चलते आये दिन इन वाहनों में आग लग जाती है। वहीं वाहन यहां खड़े खड़े पूरी तरह से कबाड़ हो चुके हैं।
सोमवार की दोपहर अचानक वाहनों से धुंआ व आग की लपटें उठती देखीं गईं। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में ही पानी का टैंकर मंगाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कई वाहन पूरी तरह से जल चुके थे। ज्ञात हो कि इन वाहनों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। जबकि कोतवाली नई बिल्डिंग में जाने के बाद यहां पर अधिकांश तौर पर चरसी, जुआरी, शराबी युवक पड़े रहते हैं। बताया जा रहा है कि शायद किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर जली तीली फेंक दी होगी। जिससे खड़े वाहन ने आग पकड़ ली। पूर्व में भी कई बार इन वाहनों में इसी प्रकार से आग लग चुकी है। परंतु विभाग द्वारा इन कबाड़ वाहनों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।