खुर्जा । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले काफी संख्या में किसान एकत्र होकर तहसील पहुंचे, जहां संगठन के प्रदेश सचिव दीपक चौधरी ने कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार जोरो पर है ,जिससे वहां रजिस्ट्री कराने आने वाले परेशान है। किसानों ने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने एसडीएम खुर्जा ईशा प्रिया को शिकायती पत्र सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशू कौशिक, प्रेमराज सिंह, तनु ठाकुर, दुष्यंत सिंह चौहान, दलवीर सिंह, राजबहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, अजीत प्रधान, संतोष सिंह, देवराज सिंह, विष्णु चौधरी आदि रहे।