Monday, November 25, 2019

S.D कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित


मुजफ्फरनगर :- भोपा रोड़ स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की जानी मानी हस्ती डा0 सुरेन्द्र वर्मा ने 'फ्यूचर होरिजन फॉर फार्मा प्रोफेशनल इन करन्ट सिनेरियो' नामक शीर्षक पर अपने व्यख्यान दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर संवाद हुआ और छात्रों की जिज्ञासाओं का पूर्ण समाधान मिला। 

डा0 वर्मा को फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि एकेडनिक प्रोडेक्शन, व मार्केटिंग का 15 वर्षो से अधिक का अनुभव है और 54 विद्यार्थियों को एम0फार्मा में गाइड़ कर चुके है व 65 पेपर यू0जी0सी0 मान्यता प्राप्त नेशनल और इन्टरनेशनल जरनल में प्रकाशित करा चुके है। डा0 वर्मा ने अपने व्याख्यान में दवाईंयों को बनाना, पेटेन्ट कराना, विभिन्न प्रकार की तकनीकियों वा फार्मा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कॉलेज प्रबन्धन व प्रशासन की प्रशांसा करके छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि फार्मा क्षेत्र विश्वव्यापी सम्भावनाए लिये हुए है जिसमें कि एक फार्मासिस्ट अपनी समस्त आंकाक्षाओं को पूर्ण कर सकता है। 

कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के व्याख्यान से हमारे छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिला व भविष्य में इस जानकारी का प्रयोग करके अपने करियर का निर्माण कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार और आसिफ, प्रवीन, ईशान, पल्लवी, गार्गी, राबिया, कबीर, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित, विपिन आदि रहे।

, भोपा रोड़ स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की जानी मानी हस्ती डा0 सुरेन्द्र वर्मा ने 'फ्यूचर होरिजन फॉर फार्मा प्रोफेशनल इन करन्ट सिनेरियो' नामक शीर्षक पर अपने व्यख्यान दिये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर संवाद हुआ और छात्रों की जिज्ञासाओं का पूर्ण समाधान मिला। 

डा0 वर्मा को फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि एकेडनिक प्रोडेक्शन, व मार्केटिंग का 15 वर्षो से अधिक का अनुभव है और 54 विद्यार्थियों को एम0फार्मा में गाइड़ कर चुके है व 65 पेपर यू0जी0सी0 मान्यता प्राप्त नेशनल और इन्टरनेशनल जरनल में प्रकाशित करा चुके है। डा0 वर्मा ने अपने व्याख्यान में दवाईंयों को बनाना, पेटेन्ट कराना, विभिन्न प्रकार की तकनीकियों वा फार्मा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कॉलेज प्रबन्धन व प्रशासन की प्रशांसा करके छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि फार्मा क्षेत्र विश्वव्यापी सम्भावनाए लिये हुए है जिसमें कि एक फार्मासिस्ट अपनी समस्त आंकाक्षाओं को पूर्ण कर सकता है। 

कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के व्याख्यान से हमारे छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से लाभ मिला व भविष्य में इस जानकारी का प्रयोग करके अपने करियर का निर्माण कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, डा0 वैशाली सिंह, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार और आसिफ, प्रवीन, ईशान, पल्लवी, गार्गी, राबिया, कबीर, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित, विपिन आदि रहे।