Saturday, November 30, 2019

सदर विधायक ने 300 बच्चों को बाटे स्वेटर

हरदोई से निशांत शुक्ला की रिपोर्ट


*फर्नीचर के लिए सदर विधायक ने मंच से की 10 लाख की घोषणा*


*बावन (हरदोई):* बीआरसी के उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने पहुंचकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये |
श्री अग्रवाल कों अध्यापकों ने अलंकृत लगा, माला पहनाकर स्वागत किया वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया |
सदर विधायक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सहित, 
प्राथमिक विद्यालय बावन, प्राथमिक विद्यालय अनिवार्य बावन, कन्या विद्यालय बावन, प्राथमिक विद्यालय भुवनपुरवा, प्राथमिक विद्यालय सरांय, उच्च प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बावन सहित तीन सौ छात्र - छात्राओं कों स्वेटर वितरित किये, स्वेटर वितरण कार्यक्रम में बोलते हुये नितिन अग्रवाल ने कहा कि कुछ अध्यापक शिक्षा के बजाय अन्य विषयों पर ध्यान देते है, यदि शिक्षक ऐसा करते है, तो इस आदत में सुधार करें यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शिक्षकों कों शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए, श्री अग्रवाल ने कहा कि हम चाहते है कि प्रदेश सरकार जब सभी जरुरत की सामग्री कों उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तो शिक्षा का स्तर कमजोर क्यूं है, श्री अग्रवाल ने कहा कि हम तो चाहते है कि हमारे जिले के बच्चें पढ़ - लिखकर उच्च पदों पर कार्य करें, इससे हमें खुशी होती है, जिले के बच्चे प्रदेश नहीं देश में अव्वल आये और नाम रोशन करें|संयोजक बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बोलते हुये कहा कि जिले का शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में टॉप 10 में स्थान आया है, वही यहां के शिक्षक अंग्रेजी माध्यम से लेकर हर क्षेत्र में अग्रणी है | श्री राव ने बताया कि सरकार की मंशानुसार विद्यालयों में रंगरोगन से लेकर कचरे के डब्बे आदि का प्रबंध किया गया है, और बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास अध्यापकों द्वारा लगाये जा रहे, जिससे कमजोर बच्चों की ज्यादा देखभाल हो सकें |
प्रधानपति बावन सैयद अनीसुल हसन ने फट्टियों पर बैठ रहे बच्चों के लिए फर्नीचर की बेंच के आवाहन पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने मंच से 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की, और कहा कि बच्चों के उत्थान के लिए हरसंभव मदद की जाएगी, श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चे आने वाले समय का भविष्य है | यदि बच्चों कोई जरुरत हो तो अभिभावक निश्चिंत होकर हमसे मिले हम बच्चों की हरसंभव मदद करेंगे |
श्री अग्रवाल ने अध्यापकों से कहा कि बच्चों के अभिभावकों कों सुमंगला योजना में बारे में बताये और उन्हें जागरुक करें |
प्रधानपति सैयद अनीसुल हसन ने शिक्षा के क्षेत्र में अरुण बाजपेई बिल्लू के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपने माध्यम से सदर विधायक के हाथों से ईनाम के रुप में राशि प्रदान कराई, और प्रधानपति ने कहा कि जो भी अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेगा, मेरे द्वारा उसे निरंतर सम्मानित किया जाएगा |
सदर विधायक ने बच्चों की पढ़ाई के लिए लगी एलसीडी का फीता काटकर बच्चों कों अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा, और श्री अग्रवाल ने एलसीडी से पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली |
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रधानपति अनीसुल हसन, नाजिम खां प्रधान, श्रीकृष्ण पहलवान गुरुजी, ख. शि. अ. इंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह,संदीप शुक्ला, शिवेंद्र शुक्ला छुन्ना, मंडल अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित, अरुण बाजपेई बिल्लू, भानुप्रताप सिंह प्र. अ. उ. प्रा. विद्यालय बावन, संध्या निगम प्रधानाध्यापक ई. प्रा. वि. बावन, रेखा बाजपेई 
प्रधानाध्यापक प्रा. वि. बावन अनिवार्य, विद्यानिधि मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रा. वि. बावन, राजीव वर्मा प्रधानाध्यापक कन्या बावन, पुष्पा सिंह प्रधानाध्यापक  अंशुल मिश्रा, सरल शुक्ला, प्रा. वि. सरांय, संगीता द्विवेदी प्रधानाध्यापक प्रा. वि. भुवनपुरवा आदि शिक्षकगण व बच्चें उपस्थित रहे।