परीक्षितगढ़ । नगर में संयुक्त व्यापार संघ के कार्यालय पर अमित मोहन टीपू ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ करना एंव लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने के संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि कुछ बाहरी तत्वों के सहयोग से कुछ सफाईकर्मी नगर में सफाई व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। तथा सविंदा एंव दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को सफाई नायकों से जबरन उपस्थिति दर्ज करने का दबाव बनाते है।ऐसे ठेके कर्मियों का ठेका निरस्त कर जल्द ही संविदा पर नये सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी। वही संविदाकर्मी जो कार्य में लापरवाही व एंव लोगों से अभद्र व्यवहार करते है। उनको नोटिस जारी कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था के बारे में कहीं भी समझौता नहीं किया जाएगा। वही कस्बे की सफाई व्यवस्था में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। रविवार को कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों की हाजिरी लगा दी गई है। और भविष्य में रविवार को काम नहीं करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के अलावा विभागीय कार्यवाही भी कि जाएगी। उन्होनें स्थाई सफाई कर्मचारी जो नगर से बाहर रहते है। वह अपना कार्य खुद नहीं करते है। उनकी भी डीएम को रिपोर्ट भेजकर सेवा निवृति कराई जाएगी। तीन दिन के अंदर सफाई कर्मियों को सफाई व्यवस्था में सुधार करने का समय दिया।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य अशोक त्यागी, संतरपाल गुर्जर, रणपाल गुर्जर, सभासद ओमकार उर्फ टीटू, सुंदर सिंह, योगेश माहली आदि मौजूद रहे।