Tuesday, November 5, 2019

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले को लेकर नगर पंचायत औरंगाबाद में मीटिंग का आयोजन उपजिलाधिकारी ने किया।

औरगाबाद नगर पचायत कार्यालय औरगाबाद मे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले को लेकर नगर पंचायत औरंगाबाद में मींिटंग की गयी। मीटिंग में मौजूद उपजिलाधिकारी सदर व चेयरमैन अख्तर अली, एस0एच0ओ0 औरंगाबाद अवधेश त्रिपाठी ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर हाजी ताहिर मेवाती, माजिद खां, देवीसरन लोधी, रविन्द्र सैनी, यामीन मेवाती, यामीन अल्वी, नईम कुरैशी, बाबू खां, फिरोज सिद्दीकी, ब्रिजेश कुमार, बिजेन्द्र सिंह, नेत्रपाल, महेश लोधी आदि मौजूद रहे।


औरंगाबाद से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट